Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए दिन है आनंदमय - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए दिन है आनंदमय

Your HoroScope: 18.06.2020 मेष- आज आपका दिन मानसिक व्यग्रता से भरा हो सकता है। भावना के प्रवाह में कुछ अधिक बह ना जाएं, इसका ध्यान रखें। ...

Your HoroScope: 18.06.2020

मेष- आज आपका दिन मानसिक व्यग्रता से भरा हो सकता है। भावना के प्रवाह में कुछ अधिक बह ना जाएं, इसका ध्यान रखें। वाणी पर संयम रखें। परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। नई गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है। किसी का ख्याल आप मन में ला सकते हैं। भगवान गणेश को हल्दी सहित दूब चढ़ाएं। समय सही होगा।
Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए दिन है आनंदमय

वृष- आज आप तन-मन से हल्कापन महसूस करेंगे। आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मन संवेदनशीलता से भरा रहेगा। पारिवारिक विषयों में रुचि रखेंगे। आप प्रवास का आयोजन भी कर सकते हैं। आपका विचार आज नेक रहने वाला है। गरीबों की मदद कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। आर्थिक नीति में सुधार करें। दुश्मन भी आज मित्रवत व्यवहार करेंगे। नया मेहमान घर आ सकता है।

मिथुन- आज आप आनंदमग्न रहेंगे। आत्मनिर्भरता पर ज्यादा बल देंगे। कार्य सम्पन्न होने में विलम्ब हो सकता है। प्रयास ज़ारी रखें। आर्थिक तंगी थोड़ी रह सकती है, परंतु कुछ हद तक सफलता प्राप्त होगी। किसान लोग अपनी खेती पर विशेष ध्यान दें। नौकरी में पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा है। सहकर्मियों से सहयोग प्राप्ति होगी। पुस्तक दान करें। दिन सही और लाभप्रद होगा। 

कर्क- आज आपका दिन हंसी-खुशी में व्यतीत होगा। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ उल्लास पूर्वक  बीतेगा। आज कोई अपने कार्य साधन के लिए आपकी चाटूकारिता कर सकता है, सतर्क रहें। यात्रा की संभावना बन रही है। आज अपनी इच्छा के अनुसार भोजन ग्रहण करेंगे। व्यवसाय में लाभ होगा। आर्थिक लाभ का दिन है। राजनीतिक लोगों के लिए दिन शुभ है। बेबाक बोलें, कार्य सिद्ध होगा।

सिंह- आज आप पुरानी यादों में डूबे रह सकते हैं। किसी को सहायता के लिए याद करेंगे। मानसिक मजबूती मिलेगी। अधिक भावुक न रहें, मन की व्याग्रता दूर रखें। स्त्री वर्ग से आज सम्भल कर रहें।किसी अनहोनी का शिकार होने से बच सकते हैं। वाद-विवाद से बचें। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी पूर्वक आगे बढ़े। व्यवहार में संयम और विवेक बढ़ाये रखें। खर्च की मात्रा अधिक होगी। 
Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए दिन है आनंदमय

कन्या- आज आपका दिन अमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। विभिन्न क्षेत्रों में आपको लाभ मिलेगा। स्त्री मित्रों की भूमिका।महत्वपूर्ण रहेगी। मित्रों के साथ किसी रमणीय स्थल पर जा सकते हैं। संतानों की तरफ से खुशखबरी प्राप्त होगी। अकारण वार्तालाप से बचें। रोग आपसे कोसों दूर रहेगा। सावधानी बरतें। गुरुजनों का साथ प्राप्त होगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। आपके कार्यों की प्रसंशा होगी। अत्यधिक क्रोध अच्छा नहीं है। 


तुला- आज आपका मन प्रसन्न रहने वाला है। बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भूमि, वाहन सम्बंधी मामले lसुलझ सकते हैं। संतान का विवाह प्रस्ताव आ सकता है. कार्य के प्रति समर्पित रहें. कार्यों में आ रही रुकावट दूर होगी. समय आपके अनुरूप रहने वाला है. आज आप महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं. संतों कसा सान्निध्य प्राप्त होगा. सतर्क रहें.

वृश्चिक- आज आप पुराने कामों को करने के लिए तत्पर रहेंगे. शासन-प्रशासन में अड़चन आ सकती है. जल्दीबाजी में कोई कार्य ना करें. सही समय का इंतज़ार करें. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा. आज आप अपने को अकेला महसूस करेंगे. माता-पिता का ख़ास ख्याल रखें. किसी भी बात का सोच-समझकर ज़वाब दें. पूर्व में लिया हुआ निर्णय बदल सकते हैं. चिड़ियों को भोजन कराएं.

धनु- जमीन जायदाद ओअर बड़े खर्च की संभावना है. आत्म-विश्वास के चलते गलत फैसले ले सकते हैं. पैसों की लेन-दें में सावधानी बरतें.  यात्रा का योग बन रहा है. आपके लिए लाभ सिद्ध होगा. प्रशासन की अड़चन आ सकती है. ज़ल्दीबाजी में कोई निर्णय ना लें. आज झूठ बोलना परेशानी में डाल सकता है. सहयोगी पर आपका पूरा प्रभाव पड़ेगा. नए वस्त्रों की प्राप्ति हो सकती है. आज जीवनशैली को बदलेंगे.

मकर- आज आपन अपने आपको मजबूत रखेंगे. अपना काम अपनी चतुरता से कर लेंगे. निजी ज़िन्दगी में दूसरों को प्रवेश ना दे, घातक सिद्ध होगा. कर्मचारियों से आज परेशान रहेंगे. विरोधी सक्रिय रहेंगे. सावधानी रखें. आज कुछ लोगों को आपकी उन्नति अच्छी नहीं लगेगी. पुराना रोग उभर सकता है. दिया हुआ पैसा वापिस मिलने में समय लगेगा. आज कहीं यात्रा ना करें. घर पर रहें.
Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए दिन है आनंदमय

कुम्भ- आज आप अपने कार्य को करवाने के लिए किसी की सिफारिश करना पड़ सकता है. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा. घर-परिवार में शान्ति प्रापर होगी. आप अपनी बात किसी को ना बताएं. दाम्पत्य जीवन में थोड़ी कड़वाहट रहने वाली है. अपे अधिकारी के आज्ञा का पालन करें. समय का सही सदुपयोग करें. कोई पुराना मित्र आपसे मिल सकता है.

मीन- आज आपके लिए समय शुभकारक रहने वाला है. आज आप भलाई करने के लिए तत्पर रहेंगे. लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे. विपरीत परिस्थिति आपके अनुकूल रहने वाली है. सतर्क रहकर कार्य करें. आज आप कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं. बड़ों की राय आपके लिए नई दिशा देगी. आपसी सम्बन्ध मजबूत रहने वाला है. आज भगवान राधा- कृष्णा के मंदिर में जा कर अन्न, वस्त्र, दान करें.

No comments

Advertisment