Your HoroScope: 19.06.2020 मेष- आज आपका दिन मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने वाला है. यात्रा सुखद और लाभकारी साबित होगी. पारिवारिक प्रत...
Your HoroScope: 19.06.2020
मेष- आज आपका दिन मांगलिक कार्यों में व्यस्त रहने वाला है. यात्रा
सुखद और लाभकारी साबित होगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. शिक्षा के कार्य में आपकी
अहम भूमिका होगी. आर्थिक पक्ष मजबूत रहने वाला है. व्यावसायिक योजना को बल मिलेगा.
संतान के संबंध में सुखद समाचार मिलेगा. आज आपके सहयोग हेतु संबंधीजन आगे आयेंगे. आज
भूमिका ना बनाएं. विदेश यात्रा हेतु कोई खुशखबरी आ सकती है. फल दान करें.
वृष- आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अपनों से सम्बन्ध बनाए रखें. चेहरे
पर मुस्कान बनी रहेगी. रचनात्मक कार्य सफल होंगे. आज आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह
सकता है. संतान के विषय में चिंतिति रहेंगे. कार्य में सफलता प्राप्त होगी.
भाग-दौड़ के कार परिवार में समय नहीं दे पायेंगे. परिवारजनों से मन-मुटाव हो सकता
है. अपने विचारों का आदान-प्रदान करें. मन हल्का होगा. पुत्री के स्वास्थ्य की
चिंता रहेगी.
मिथुन- आज आपका दिन मध्यम फलदायी होगा. पिता एवं पैतृक सम्पति से लाभ
का योग है. आपके प्रति आपके पिता का व्यवहार अच्छा रहेगा. कलाकारों के लिए आज का
दिन अच्छा रहने वाला है. संतान के पीछे खर्च का योग है. धन का अपव्यय हो सकता है.
दुश्मन परास्त होंगे. कुछ क्षण के लिए आप भ्रमित होंगे, जो आगे कुछ आपको परेशानी
में डाल सकता है. आर्थिक नीति बना सकते हैं.
कर्क- आज का दिन आपके लिए अच्छा और फलदायी साबित होगा. मित्रों तथा
पड़ोसियों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे. आर्थिक रूप से आप सजग रहेंगे. आप
सोच-समझकर धन का निवेश करें. विरोधियों को अपनी बुद्धि से परास्त करेंगे. आनंद,
उल्लास और उमंग में दिन व्यतीत होगा. आज अपने यहाँ रात्री में गुरु या पुरोहित को
भोज कराएं, भरपूर आशीर्वाद प्राप्त होगा. आज
खीर ज़रूर बनाएं.
सिंह- आज आपका दिन मिला-जुला रह सकता है. स्वास्थ्य में हल्की गिरवाट
महसूस होगी. बाईं आँख में परेशानी हो सकती है. परिजनों के साथ तर्क-वितर्क हो सकता
है. आज विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. अनैतिक प्रवृतियों से दूर
रहें. खर्च पर कंट्रोल करें. व्यवसाय जगत से खुशखबरी प्राप्त होगी. वाहन, इत्यादि
से सावधानी बरतें. आज घर से बाहर विशेष काम से जाना पड़ेगा. पुत्र रत्न की प्राप्ति
का योग है. भगवान को प्रसाद अर्पित करें.
कन्या- आज आपका दिन शुभ फलदायी साबित होगा. आप आत्म-विश्वास से भरपूर
रहेंगे. हर काम को दृढ निश्चय के साथ सिद्ध करेंगे. सरकारी में लाभ प्राप्त होगा. पिता
और बड़ों का सहयोग प्राप्त होगा. सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान प्राप्त होगा. पूरा
दिन आनंद में बीतेगा. अधिकारी आपके पक्ष में रहेंगे. छोटों के मुंह ना लगें. पैतृक
आवास जाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. आज आप बच्चों को मिठाई या चॉकलेट प्रदान करें.
तुला- आज आप शारीरक और मानसिक थकान महसूस करेंगे. आज व्यर्थ के
वाद-विवाद में ना पड़ें. कोर्ट-कचहरी में सावधानी रखें. आकाम्सिक धन खर्च हो सकता
है. मित्रों के साथ प्रेम व्यवहार बना कर रखें. किसी के साथ अनबन, आपकी प्रगति में
बाधक बन सकती है. अपना पूर्ण ध्यान रखें. धार्मिक कार्यों के पीछे धन खर्च हो सकता
है. आज अपने वाहन का विक्रय कर सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लें. दिन शुभ
होगा.
वृश्चिक- घर में आनंद एवं उल्लास का वातावरण रहेगा. आपका प्रत्येक
कार्य सफलता से सिद्ध होगा. मित्रों के साथ मिलना-जुलना रहेगा. कुटुंब में आनंद का
वातावरण रहेगा. पुत्र और पत्नी से सुख और संतोष का अनुभव् करेंगे. नौकरी के
क्षेत्र में आय वृद्धि होगी. व्यापार में विकास के अवसर मिलेंगे. अविवाहितों के
लिए वैवाहिक योग है. सामंजस्य बना कर रखें. आपके किसी कार्य पर अधिकारी नाराज़
होंगे, फिर आपका कार्य पूरा होगा.
धनु- आज आपका दिन उल्लास-आनंद में व्यतीत होगा. व्यापारियों को
व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. आपके आय में वृद्धो होगी. नौकरी-पेशा
वालों के लिए प्रगति के मार्ग खुलेंगे. उच्च पदाधिकारी तथा बुजुर्गों का सहयोग और
प्रोत्साहन मिलेगा. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आज शापिंग करने जा सकते हैं. आपका
परिवार आपके कार्यों की सराहना करेगा. गरीब की ज़रूरत को पूरा करें.
मकर- आज थोड़ा उत्साह का अभाव रहेगा. संतान की समस्या से मन चिंतित
रहेगा. आत्मबल मजबूत रखें. व्यवसाय में थोड़ी गिरावट आ सकती है. कोई पुराना दुश्मन
आत्म-समर्पण करेगा. किसी शिक्षा के क्षेत्र में आप मजबूत पकड़ बनायेंगे. उच्च-पदाधिकारी
आपका समर्थन करेंगे. ज़्यादा नर्भस ना हों. कार्य पूर्ण होंगे. पड़ोसी नाराज़ रहेंगे.
आज आप गंगा स्नान करें तथा कुछ ज़रूरत मंदों को दान करें.
कुम्भ- आज आप अपने मन में नकारात्मक विचार हावी ना होने दें. क्रोध
पर नियंत्रण रखें. कार्य पूरा होगा. आपको खर्च करना पड़ सकता है. नए सम्बन्ध बनाना अहित
साबित होगा. खान-पान पर विशेष ध्यान दें. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अकस्मात धन
का लाभ योग बन रहा है. अपनों का पूरा ख्याल रखें. राजनीति पक्ष वालों को सफलता
मिलेगी. आज आप मंदिर दर्शन करें. कार्य ठीक करें.
मीन- आज आपका जीवन आत्म-विश्वास में बीतेगा. स्वभाव के कारण आज
कुछ-कुछ कार्यों में सफलता मिलेगी. औरतों का सान्निध्य प्राप्त होगा. लघु पर्यटन
होगा. सार्वजनिक जीवन में आपको प्रतिष्ठा मिलेगी. परिवार में आनंद का वातावरण
रहेगा. थोड़ा गुस्सा आ सकता है, वाणी और व्यवहार अच्छा रखें. नौकरी में आपका
वर्चस्व रहेगा. गुरु मन्त्र का जप करें. समय सही व्यतीत होगा. चिड़ियों को दाना
दें.
No comments