Your HoroScope: आज का दिन इन राशि वालों के लिए शुभ है - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: आज का दिन इन राशि वालों के लिए शुभ है

Your HoroScope: 25.06.2020 मेष- आज आप दूसरों की सहायता में लगे रहेंगे. किसी को दिया हुआ पैसा वापिस प्राप्त होगा. अधिकारियों से भरपू...


Your HoroScope: 25.06.2020
Your HoroScope: आज का दिन इन राशि वालों के लिए शुभ है

मेष- आज आप दूसरों की सहायता में लगे रहेंगे. किसी को दिया हुआ पैसा वापिस प्राप्त होगा. अधिकारियों से भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. आप बहन के घर जा सकते हैं. आपकी बात से लोग प्रभावित होंगे. रिश्तेदारों से चली आ रही खटास दूर होगी. पुराने लोगों से छुटकारा मिलेगा. घर के पूजा स्थान में एक फूल उठाकर रख लें, दिन शुभ होगा.

वृष- आज आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.  अधिकारी वर्ग आपसे नाखुश हो सकते हैं. जिम्मेदारियों का बोझ आप पर रहेगा. दिमाग को ठंडा रखें. सोचा हुआ कार्य पूरा होगा. अचानक गुस्से में किसी को अपशब्द कहने से बचें. स्वार्थी लोग अपना काम निकालने के लिए आपसे मदद मांगेंगे. खर्च बढ़ने की संभावना है. सावधान रहें. सतर्कता ज़रूरी है.

मिथुन- आज आप बदलते समय को पहचानने में सफल रहेंगे. अपने मन की बेचैनी को काबू एन रखें. आज आपके साथ वाले आपसे नाखुश रह सकते हैं. आज आप खान-पान में बदलाव कर सकते हैं. धार्मिक आयोजन में आप शामिल हो सकते हैं. संतान से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. आज आप इलायची वाला दूध पीयें. माता ब्रह्मचारिणी का ध्यान-पूजन करें.

कर्क- नौकरी या बिजनेस के मामले को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. उधार लेन-देन से बचें. धन के मामले में आज आपका फैसला कुछ सही नहीं रहेगा. रुका हुआ मामला पूरा होने के आसार हैं. एक्स्ट्रा ज़िम्मेदारी से मन दबा हुआ महसूस होगा. वाहन सावधानी से चलायें. आत्म-विश्वास कम हो सकता है. बिजनेस के मामलों में सावधानी बरतें. आत्म-मंथन करें, दिन सामान्य रहेगा.

सिंह- आज ऑफिस में सभी आपकी मदद करेंगे. नौकरीपेशा करने वालों का दिन शुभ होगा. अच्छा प्लान तैयार कर सकते हैं. आधा-अधूरा काम पूरा होगा. मौक़ा का फायदा उठायें. आज आप अपने ख़ास लोगों के प्रति आपका आकर्षण होगा. आया हुआ धन संजो कर रखें. आत्मबल मजबूत होगा. कारोबार के सिलसिले में भाग-दौड़ रहेगी. पार्टनर का सहयोग और साथ मिलेगा. गंगाजल का सेवन करें.

कन्या- आज आप लोगों की समस्या और विवाद सुलझा सकते हैं. किसी के चलते आपका काम आज प्रभावित हो सकता है. अनमनापन रहेगा. ज़्यादा व्यस्तता रहेगी. थकान महसूस होगी. मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. अपने मन की बात किसी को बता सकते हैं. आज किसी बात का जिद्द ना करें. पारिवारिक सुख के लिए पैसे खर्च हो सकते हैं. आज अनार खाएं या अनार का जूस पीयें.

तुला- नौकरी में पदोन्नति का योग बन रहा है. ऑफिस या बिजनेस में नया काम हो सकता है. अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. नए काम की योजना बना सकते हैं. अपने लोग पूर्ण रूप से आपकी मदद कर सकते हैं. किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं. अविवाहित लोगों का विवाह प्रस्ताव आ सकता है. दुर्गा माँ का पूजन करें.

वृश्चिक- आज आपका दिन माध्यम रहने वाला है. बिजनेस के लिए आज दिन बेहतर नहीं है. काम का दबाव आज ज़्यादा रहने वाला है. थकान होगी. बेचैनी बढ़ सकती है. फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं. आज आप खरीददारी कर सकते हैं. व्यर्थ की बातों से बचें. आज आपको अपनी बात रखने का मौक़ा मिलेगा. कोर्ट-कचहरी का काम टाल दें. बजरंग बाण का पाठ करें.

धनु- करियर को आगे बढ़ने का दिन शुभ साबित होगा। मेहनत अत्यधिक करनी पड़ सकती है। आपको सफलता भी हाथ लगेगी। बेरोजगार लोगों को मेहनत का फल प्राप्त होने का आसार है। सोचा हुआ काम कर सकते हैं। आज आप दिन भर उत्साह से ओत-प्रोत रहेंगे। नए मौके मिल सकते हैं। रोजमर्रा के कामों की ज़्यादा चिंता रहेगी। जीवनसाथी के सम्बंध बेहतर होगा। खाना खाने के बाद गुड़ खाएं।


मकर- बिजनेस के सिलसिले में यात्रा लाभदायक साबित होगी। नई जिम्मेदारी को आप बखूबी निभाएंगे। नौकरी में तरक्की का योग है। थोड़ी सी मानसिक स्थिरता गड़बड़ हो सकती है। दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने जा सकते हैं। निजी और कामकाजी जीवन में प्रगति होगी। बिजनेस में नई चुनौतियां उभर सकती हैं। सफलता आपके कदम चूमेगी। परिवार से पग-पग पर साथ प्राप्त होगा। चने का दाल दान करें।  

कुम्भ- आज आपको आपके जूनियर से सहयोग प्राप्त होगा. कई योजना पर काम करने का मौक़ा मिल सकता है. बिजनेस में नया प्रोजेक्ट मिल सकता है. आज का दिन सामान्य से थोड़ा ऊपर रहेगा. ऑफिस में आज आप सावधानी से काम करें. आज आपके ऊपर कोई नज़र रख रहा है, सतर्क रहें. आज किसी को आपकी गुप्त बातें मालूम हो सकती हैं. आज आप आम के पौधों को अच्छी तरह से देखभाल करें.

मीन- आज काम-काज ज़्यादा रहेगा. बिजनेस में आज पैसा ना फंसायें. विद्यार्थियों के लिए आज ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. घर और ऑफीस में काम-काज का बोझ ज़्यादा रहेगा. अपने विचारों का आदान-प्रदान करें. आर्थिक लाभ हो सकता है. वाहन का उपयोग सावधानी से करें. चोट-दुर्घटना के योग बन रहे हैं. सतर्क और सचेत रहें.

No comments

Advertisment