आखिर जिसका इंतज़ार था, लगता है वो घड़ी आ गई। जी हाँ, जिस कोरोना ने दुनिया में तबाही मचा रखा है अब उसे मात देने का समय आ गया है। योग ...
आखिर जिसका इंतज़ार था, लगता है वो घड़ी आ गई। जी हाँ, जिस कोरोना ने दुनिया में तबाही मचा रखा है अब उसे मात देने का समय आ गया है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कोरोना की आयुर्वेदिक (Patanjali Medicine Corona) दवा कोरोनिल (Coronil Medicine COVID-19) का आविष्कार करने के बाद अभी-अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहा कि इस दवा का परिणाम बहुत कारगर साबित हुआ है।
रामदेव ने कहा कि कोरोना की दवा पर दो बार ट्रायल हुआ है. 100 लोगों पर दवा का क्लीनिक ट्रायल किया गया है. 3 दिनों के भीतर 100 में 69% मरीज पॉजिटिव से निगेटिव हुए. 7 दिनों के भीतर 100% मरीज ठीक हुए हैं.
इस मौके पर रामदेव (Baba Ramdev Press Conference) ने कहा, "पूरा देश और दुनिया जिस पल की प्रतीक्षा कर रहा था, आज हम ये घोषणा करता हैं कि कोरोना की दवा तैयार हो गई है. पूरी दुनिया एविडेंस बेस्ड मेडिसिन के ऊपर ही काम कर रही है. प्रोफेसर बलबीर सिंह तोमर और हमारे आचार्य जी के संयुक्त प्रयास से कोरोना की दवा तैयार हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "क्लीनिकल केस स्टडी में हमने 280 रोगियों को शामिल किया और सभी की रिकवरी हुई. क्लीनिकल कंट्रोल्ड ट्रायल भी हुआ. पतंजलि रिसर्च सेंटर परइ और निम्स ने ट्रायल किया. 95 रोगियों ने भाग लिया और 3 दिन के अंदर 69% रोगी रिकवर हो गए और 7 दिन के अंदर 100 परसेंट रिकवर हुए."
No comments