अयोध्या में पधारे रघुवीरा, नौरंगा ग्राम सभा में बजा ढोल, मजीरा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

अयोध्या में पधारे रघुवीरा, नौरंगा ग्राम सभा में बजा ढोल, मजीरा

करवट ले चुका है इतिहास, सबके मन में जगा है एक नया विश्वास, यह पल है इतना खास कि सियाराम के जयकारों से गूंज रहा है धरती और आकाश! जी हाँ, अयोध...

करवट ले चुका है इतिहास, सबके मन में जगा है एक नया विश्वास, यह पल है इतना खास कि सियाराम के जयकारों से गूंज रहा है धरती और आकाश!

जी हाँ, अयोध्या (Ramamandir Ayodhya) में पधारे रघुवीरा, नौरंगा ग्राम सभा में बजा ढोल, मजीरा। गाँव का जन-जन सियाराम (Jay Siyaram) के जयकारा के संग में, रंगा हुआ नज़र आ रहा था भगवा रंग में।

गाँव के आचार्य राजेश चतुर्वेदी की अगुवाई में नौरंगा ग्राम सभा गाँव के शिवालय से निकलकर नगर (Ram jhanki in UP) भ्रमण की ओर बढ़ चला था। क्या जवान, क्या बुढ़े, क्या बच्चे। सबकी ज़ुबान पर एक ही नाम था- जय श्री राम।

नौरंगा ग्राम सभा की यह पहली झांकी और यह भक्तिमय नज़ारा देखने लायक था। आगे चल रही गाड़ियों पर गाने और पीछे चल रहे थे श्री राम के दीवाने। 

गाँव के नौजवान रामायण (Ramayan Characters) के किरदारों की भूमिका में नज़र आये। कोई श्री राम के रूप में, कोई जानकी के रूप में तो कोई हनुमान (झुनू ठाकुर) के रूप में।

श्री राम सेना चली तो इसका विहंगम दृश्य ने सबका मन मोह लिया। यह अद्भुत छवि और यह भक्तिमय पल हमेशा के लिए यादगार हो गया।

अयोध्या (Ayodhya) में एक तरफ राम लला तो दूसरी तरफ गांव-गांव में झांकी, इतिहास इसे भी याद रखेगा। इस नए दौर, नए युग की 5minutesnews स्वागत करता है और सभी श्री राम भक्तों को श्री राम मन्दिर भूमि पूजन की हार्दिक शुभकामना देता है। 

No comments

Advertisment