भारत भूमि का वह गौरवशाली पल आ गया, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था। आखिर श्री राम की अयोध्या ( Ayodhya Rammandir ) में रामलला (Ramlala) की...
भारत भूमि का वह गौरवशाली पल आ गया, जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था। आखिर श्री राम की अयोध्या (Ayodhya Rammandir) में रामलला (Ramlala) की स्थापना होने जा रही है।
इस गौरवशाली पल का नज़ारा वह भारतवर्ष अपनी आँखों से देखेगा, जिसने इसके ना जाने अपने कितने लम्हों को आते-जाते, मुकरते-गुजरते देखा है। इतिहास के पन्नों में 5 अगस्त 2020 ( Ayodhya Rammandir 5 August) हमेशा के लिए स्वर्ण अक्षरों में अंकित हो जाएगा।
हर तरफ जश्न का माहौल है, हर तरफ लोग खुशियां मना रहे हैं और हो भी क्यों ना ? यह पल बेशक गौरवान्वित करने वाला है।
राजेश चतुर्वेदी के साथ, रामचरित मानस का अखण्ड पाठ
भुवालछपरा ग्राम निवासी आचार्य राजेश चतुर्वेदी जी ने अगोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा है-
"हमारे प्यारे ग्रामवासियों ! दिनांक 5.8.2020 को अयोध्या मे भगवान श्रीराम जी के मंदिर का भव्य, दिव्य भूमि पूजन होने जा रहा है। तो क्यूँ ना हम सब अपने गाँव के ठाकूरबाड़ी पर दिनांक 5.8.2020 को श्री सीताराम भगवान का अभिषेक पूजन कर के रामचरितमानस का अखंड पाठ प्रारम्भ करें। आप इसमें तन, मन, धन से सहायता कर पुण्य के भागी बन सकते हैं ।
6 अगस्त दोपहर 3 बजे से निकलेगी शोभा यात्रा
साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि 6 अगस्त को शाम 3 बजे से श्री राम चन्द्र की शोभा यात्रा निकलेगी। इस शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
6 अगस्त दोपहर 3 बजे से निकलेगी शोभा यात्रा
साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि 6 अगस्त को शाम 3 बजे से श्री राम चन्द्र की शोभा यात्रा निकलेगी। इस शोभा यात्रा में शामिल होकर अपने जीवन को धन्य बनाएं।
निवेदक (आचार्य राजेश कुमार चौबे )एवम् समस्त ग्रामवासी !
5minutesnews सभी ग्रामवासियों से निवेदन करता है कि 5 अगस्त को गाँव के ठाकूरबाड़ी पर जरुर आईये और श्री राम नाम के अखण्ड पाठ में शामिल होकर इस गौरवशाली पल को और भी यादगार बनाइये।
Jay Shree Ram
ReplyDelete