Blogging आज के दौर में तकनीकी साधनों से हर इंसान जुड़ा हुआ है. चाहे वह कोई गाँव से हो या फिर शहर से. लेकिन कई लोग तकनीकी उपकरणों का कहीं...
Blogging
आज के दौर में तकनीकी साधनों से हर
इंसान जुड़ा हुआ है. चाहे वह कोई गाँव से हो या फिर शहर से. लेकिन कई लोग तकनीकी
उपकरणों का कहीं ना कहीं गलत इस्तेमाल भी करते करते नज़र आ रहे हैं. जैसे कि- whatsapp पर
दिन-रात चैटिंग. इधर-उधर के विडियो कॉल्स. पर क्या आपको पता है कि आप कि इन्हीं
तकनीकी उपकरणों का इस्तेमाल कर के आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. तो चलिए, मैं
बात करूंगा "Earning With Blog" टॉपिक पर.
Blog
क्या है? What is Blog ?
Blog is the powerful medium of
express Your Feeling...?
ब्लॉग माध्यम है अपनी बातों को व्यक्त
करने का.
ब्लॉग के माध्यम से हम समाज की जानकारी
भी दे सकते हैं.
We can give information about our
society through a blog
ब्लॉग के माध्यम से हम औरों के बारे में
भी दूसरों के बारे में भी बता सकते हैं.
We can let about any other pesrson
through our blog.
ब्लॉग के माध्यम से हम अपनी creativity भी
दुनिया के सामने रख सकते हैं.
We can show our creativity to this
world, Through our Blog.
ब्लॉग के माध्म से हम पैसे भी कमा सकते
हैं.
We can earn Money through our blog.
Earning
With Blog
मैं अगर आपको कहूं कि आप एक अच्छी खासी
नौकरी की से भी कहीं ज्यादा पैसे ब्लॉग के माध्यम से कमा सकते हैं, तो
आप क्या पूछेंगे मुझसे?
मैं कितना कमा सकता हूँ ब्लॉग से?
Howmuch i can earn from a blog...?
5000, 10000, 20000, 30000, 400000,
500000....? ?
And i will say- You can earn in lacs
money in a month from a blog...
आप
ब्लॉग से कैसे कमा सकते हैं?
How can you earn from a blog?
तो ज़ाहिर से बात है कि मेहनत हर किसी
में लगता है. जैसे हम पैसे कमाने के लिए शहर में जाते हैं. कम्पनी में सुबह से शाम
तक बैठते हैं और फिर हर महीना के अंत में आपके हाथ में सैलरी आती है. यानि हम
दूसरों के इशारों पर नाचते हैं.
पर blogging
के माध्यम से हम घर (Bloging form Home)
बैठे पैसे कमा सकते हैं और खुद का बॉस (Be Your Boss Through blogging) बनकर.
बस ज़रूरत है इसको सही तरीके से शुरुवात
करने ही. आप एक ब्लॉग की शुरुवात, एक ब्लॉग बनाकर (Make a Blog) कभी
भी कर सकते हैं.
रेगुलर अपने ब्लॉग पर काम करना, हर
दिन नया पोस्ट लिखना...लोगों तक लोगों के मन की बात पहुंचाना...यही है एक अच्छे
ब्लॉग और अच्छे blogger
की निशानी.
सबसे पहले, आप
किस तरह का ब्लॉग बनाएं? आपके ब्लॉग का नीच (Blog
Niche) क्या हो?
आपका कौना सा पसंदीदा विषय है? यह
सोचने के बाद ही आप blogging की शुरुवात करें.
जैसे मैंने अपने ब्लॉग की शुरुवात की था SilsilaZindagiKa ( Silsila Zindagi Ka Blog ) से, जिसको आज हर दिन 5000
लोग विजिट करते हैं.
लेकिन कुल मिलाकर, इन
सारी चीज़ों पर मेरी कई सालों की मेहनत है. आज मुझे अच्छी कमाई भी हो रही है और आज
मैं सबकी इस बात की प्रेरणा दे रहा हूँ कि आप भी ब्लॉग स्टार्ट कीजिये.
अगले पोस्ट में ब्लॉग
के बारे में लेकर आ रहा हूँ कि ब्लॉग कैसे शुरुवात करें? (How to start a blog?) शुरुवात से अंत तक मैं
blogging के बारे में बताऊंगा और यह भी बताऊंगा कि ब्लॉग से कैसे (
Earning With Blog ) कमायें?
Many thanks for giving this information
ReplyDelete