Mumbai Indians To UAE: IPL Season 13 के लिए मुम्बई इंडियंस टीम UAE के लिए रवाना - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Mumbai Indians To UAE: IPL Season 13 के लिए मुम्बई इंडियंस टीम UAE के लिए रवाना

 आईपीएल सीजन 13 (IPL Season 13) का आग़ाज़ होने जा रहा है। जी हाँ, अगले माह से UAE की सरजमीं पर डंका बजने जा रहा है और इसके लिए सभी फ्रैंचाइजी ...

 आईपीएल सीजन 13 (IPL Season 13) का आग़ाज़ होने जा रहा है। जी हाँ, अगले माह से UAE की सरजमीं पर डंका बजने जा रहा है और इसके लिए सभी फ्रैंचाइजी टीमों ने अपनी कसर ली है और सभी टीमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच रही हैं.


4 बार आईपीएल का विजेता रही मुम्बई इंडियंस टीम भी UAE (Mumbai Indians To UAE)   के लिए उड़ान भर चुकी है. 


इसकी जानकारी थोड़ी देर पहले ही मुंबई इंडियंस ने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल (Mumbai Indians Twitter) पर तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई की टीम एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन (IPL Champion Mumbai) बनने की पूरी कोशिश में यूएई रवाना हो गई है.

आप तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगा सकते हैं कि समय और परिस्थिति को देखते हुए मुम्बई इंडियंस (MumbaiIndians Team Images) हुए पूरी सुरक्षा के साथ पीपीई किट पहने हुए दिखाई दे रही है. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार, पत्नी रितिका और बेटी समाइरा के साथ नजर आ रहे हैं. रोहित की बेटी के लिए यह IPL का दूसरी सीजन है.


आईपीएल 13 में मुंबई इंडियंस के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने ताज को बचाए रखने की होगी. साल 2013 से लेकर 2019 तक मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के खिताब को 4 बार अपने नाम किया है. रोहित के नेतृ्त्व में अगर 5वीं बार मुंबई इंडियंस की एक बार फिर से आईपीएल चैंपियन बनती है तो रोहित धोनी के बाद दूसरे ऐसे कप्तान होंगे जो लगातार दो सीजन में आईपीएल टाइटल अपने नाम करेंगे. इससे पहले धोनी की अगुवाई में सीएसके ने साल 2010 और 2011 में यह कारनामा किया है.


 


No comments

Advertisment