पिछले कई महीनों से सभी अपने घरों में बंद हैं। आज़ादी जैसे छीन गई है। मनोरंजन ज़िन्दगी से गायब है। पर अब शनिवार से मनोरंजन आपके लॉकडाउन को कम ...
पिछले कई महीनों से सभी अपने घरों में बंद हैं। आज़ादी जैसे छीन गई है। मनोरंजन ज़िन्दगी से गायब है।
पर अब शनिवार से मनोरंजन आपके लॉकडाउन को कम करने आ रहा है। जी हाँ, IPL UAE 2020 का आग़ाज़ शाम 7.30 बजे से होने जा रहा है।
8 टीमों के साथ UAE की सरजमीं पर IPL 2020 का पहला मैच MUMBAI INDIAN VS चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
दोनों टीमों में दम है, कोई नहीं किसी से कम है। ऐसे में साफ तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि मुकाबला और मनोरंजन कितने बड़े तौर पर होने जा रहा है।
धोनी की अगुवाई में CHENNAI SUPERKINGS तो, रोहित शर्मा की अगुवाई में MUMBAI INDIANS.
कई दिनों के लॉकडाउन के बाद मनोरंजन का एक मैदान तो खुल ही गया है। तो IPL 2020 का यह मुकाबला 19 सितम्बर से देखने के लिए तैयार हो जाइए।
No comments