Your HoroScope:वृष राशि वालों के काम की तारीफ़, मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धन का लाभ, जानिये आज का राशिफल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope:वृष राशि वालों के काम की तारीफ़, मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धन का लाभ, जानिये आज का राशिफल

Your HoroScope: 11 September मेष- आज प्रियजनों से मुलाक़ात संभव है. संतान सुख की प्राप्ति होगी. माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा. वाहन...


Your HoroScope: 11 September

मेष- आज प्रियजनों से मुलाक़ात संभव है. संतान सुख की प्राप्ति होगी. माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा. वाहन संबंधी सुख मिल सकता है. शारीरिक कष्ट उतपन्न हो सकता है. नयी जिम्मेदारी मिलेगी. आय का नया स्रोत बनेगा. नए मौके मिल सकते हैं. भगवान शिव को गुड़ का रस चढ़ाएं.

वृष- आज लम्बे समय से चला रहा विवाद सुलझ सकता है. कर्मचारी आपके पक्ष में रहेंगे. आपके कामों की तारीफ़ होगी. हताश ना हों, समय आपे लिए सर्वोत्तम है. कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में विस्तार का योग बन रहा है. आज अनेक मौक़ा आपके हाथ लग सकता है. समय का सदुपयोग कर लाभ उठायें.
Your HoroScope:वृष राशि वालों के काम की तारीफ़, मिथुन राशि वालों को आकस्मिक धन  का लाभ, जानिये आज का राशिफल


मिथुन- आज आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है. समय मध्यम गति से चलेंगे. अधिकारी आपके कार्यों की सराहना करेंगे. स्वास्थ्य थोड़ा बिग सकता है. व्यापार में निवेश करने का योग है. मानसिक शान्ति प्राप्त होगी. पारिवारिक सम्पत्ति का विवाद उभर सकता है. भगवान गणेश की पूजा करें.


                                     Mi का पॉवरबैंक 
                                                                         

कर्क- आज आर्थिक लाभ से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद संभव है. आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा. छोटी सी बात को बड़ा ना करें, बल्कि धैर्य से काम लें. कार्य्स्तःल पर प्रशासन से हल्का-फुल्का मतभेद रहेगा. पैसों के लेन-देन में बढ़ोत्तरी आयेगी. शिवाष्टकम का पाठ करें.

सिंह- आज सुख-सुविधा के नाम पर धन खर्च होगा. पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा. आपसी सम्बन्धों में मधुरता आयेगी. न्यायालय से कोई खुश-खबरी प्राप्त होगी. नए संपर्कों से लाभ प्राप्त होगा. माता-पिता से स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अचानक यात्रा का योग भी बन सकता हा. पंचाक्षर मन्त्र का जाप करें.

कन्या- आज आप निवेश कर सकते हैं. समय आपके अनुकूल रहने वाला है. समय आपके अनुकूल रहने वाला है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत होगा. आज आप पूरे दिन आनंद में रहेंगे. भूमि पूजन के क्रय-विक्रय का रूप रेखा आप तैयार कर सकते हैं. आज माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. सूर्यनारायण को अर्घ्य प्रदान करें.

तुला- आज आपको मित्रों के साथ औरों का सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं. वाहन सुख संभव है. आज आप किसी कार्य को पूरी तरह सोच-समझकर करें. फलदायी सिद्ध होगा भाई-बहनों से विवाद हो सकता है. अपने मन की बात किसी अन्य को ना बताएं, धोखा खा सकते हैं. पुराना रोग ठीक हो सकता है. फलदान करें.

                            BUY ZEBRONIC EAR PHONE

                                                                       

वृश्चिक- आज आपका आर्थिक मामला सुलझ सकता है. कारोबार में नई तकनीकों का लाभ मिलेगा. आज आपका मनोबल सातवें आसमान पर रहेगा. तीर्थाटन पर जा सकते हैं. मेहमान घर आ सकते हैं. परिवार के बारे में सोच सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में व्यस्त रहेंगे. किसी की सहायता आपम करेंगे. ओमकार का जप करें.

धनु- आज चली आ रही निराशा दूर होगी. दिन अच्छा व्यतीत होगा. प्रिय जनों से मुलाक़ात संभव है. समाज में आपकी महत्ता बढ़ेगी. आवास-निवास की समस्या का निस्तारण होगा. विदेश में अध्ययन करने का योग बन रहा है. लों संबंधी मामला हल होगा. वाहन से सावधान रहें. वाणी में मधुरता बनाए रखें.

मकर- आज आकस्मिक यात्रा का योग बन सकता है. थोड़ा मानसिक तनाव बना रहेगा. प्रिय जनों का साथ ना छोड़ें. इच्छाशक्ति मजबूत होगी. क्रोध आज बिलकुल ना करें. दूसरों के वाद-विवाद में द्कहं ना दें. दाम्पत्य जीवन आज मधुर रहेगा. अर्थ का आगमन बना रहेगा. जमीन-जायदाद के काम में सफलता मिलेगी.

कुम्भ- नौकरी संबंधी समस्या का हल संभव है. करीयर बनाने का अच्छा मौक़ा हाथ लगेगा. अपने सहकर्मियों से सावधान रहें. विरोधी परास्त होंगे. वर्षों से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. बच्चे के स्वास्थ्य को लकर मन चिंतित रहेगा. व्यवसाय के कार्य में विस्तार होगा. रिश्तेदार से संबंध प्रगाढ़ होंगे. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है.

मीन- आज व्यापार लाभप्रद होगा. नयी योजना बना सकते हैं. कम समय में कार्य पूरा करेंगे. पारिवारिक समस्या समाप्त होगी. आज अपनी कहने का सुअवसर प्राप्त होगा. आज भेंट-उपहार मिलने का योग है. आज किसी भी कार्य को टालने का प्रयास ना करें. धर्म में रूचि बढ़ेगी. आत्मबल मजबूत होगा. आपका प्रभाव बढ़ने से शत्रु खेमे में खलबली का माहुल बना रहेगा. ब्राह्मण को खाना खिलाएं.





No comments

Advertisment