HoroScope Daily: 12 September मेष- आज आप पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. मन में संतोष की भावना रहेगी. साग-संबंधियों और ...
HoroScope Daily: 12 September
मेष- आज आप पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेंगे. मन में संतोष की भावना रहेगी. साग-संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे. व्यापार के लिए स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. लाभ और पड़ प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. नौकरी में पदोन्नति का योग है. कार्यभार से थकान महसूस होगा. पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिता रहेगी. आग-पानी से सावधान रहें.
वृष- व्यावसाइयों के लिए आज का दिन शुभ है. विदेश में रहने वालों स्वजनों से शुभ समाचार प्राप्त होगा. यात्रा का विचार बना सकते हैं. अत्यधिक काम का बोझ रहने वाला है. अपने अधिकारों का गलत प्रयोग ना करें. आपको मेहनत से उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा. नोवेशादि सफल होंगे. कुबुद्धि से हानि संभव है. व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. प्रभु का स्मरण करें.
मिथुन- प्रोफेशन में परिवर्तन चाहते हैं. पढाई में रूचि की कमी रहेगी. आज पैरों के दर्द से थोड़ा अस्त-व्यस्त रहेंगे. उत्तेजना से काम बिगड़ सकता है, आय में वृद्धि होगी. तनाव तथा चिंता हावी रहेगी. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. मनचाही वस्ती की प्राप्ति होगी. किसी महिला मित्र से सहयोग प्राप्त होगा. किसी भी काम में जोखिम ना उठायें. बजरंग बाण का पाठ करें.
कर्क- आज आप व्यवसाय में अच्छा लाभ प्राप्त करेंगे. प्रोजेक्ट के लिए नए साझेदार मिलेंगे. घर के किसी सदस्य की चिंता सतायेगी. अस्वस्थता रहेगी. आज बकाया का वसूली कर सकते हैं. परिवार में आपकी पूछ-परख कुछ ज़्यादा रहेगी. पिता के साथ अच्छी बनेगी. कार्य प्रणाली में सुधार होगा. भय, चिंता तथा तनाव का माहौल खत्म होगा.
सिंह- आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. वाहन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा. वर्षों का विवाद दूर होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. पैसों को लेकर आप सचेत रहेंगे. कुछ नए मौके आपका दरवाज़ा खटखटा सकते हैं. अपनी दिनचर्या में थोड़ी बदलाव करें. बहन के स्वास्थ्य को लेकर चिंतिति रहेंगे. मेहनत कम, फायदा ज़्यादा होगा.
कन्या- दिन के शुरुवात में आलस्य हावी रहेगी. संतों का सान्निध्य मिलेगा. देव स्थानों का दर्शन होगा. धर्म-कर्म में रूचि बढ़ेगी. निवेश शुभ रहेगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. मशीनरी के प्रयोग में सावधानी बरतें. वाद-विआद दूर होगा. अति विश्वास हानिकारक सिद्ध होगा. नया मित्र बना सकते हैं. न्यायालय पक्ष मजबूत होगा. ॐ शं शनैश्चराय नमः का जप करें.
HoroScope Daily
तुला- आज आपका विचार सकारात्मक रहने वाला है. किसी भी कीमत पर आज आप झुकना पसंद नहीं करेंगे. गृहस्थी अच्छे से चलेगी. घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा. कर्जा समाप्त होगा. वाणी पर नियंत्रण रखना लाभदायी होगा. कार्य में थोड़ी बाधा संभव है. मकान, दुकान बदलने से नुकसान हो सकता है. माता रानी का प्रसाद ग्रहण करें. दिन अच्छा गुजरेगा.
वृश्चिक- आज आप अपने करीयर को लेकर जागरूक रहने वाला है. संभलने का सुनहरा अवसर मिलेगा. सम्पति के बड़े सौदे हो सकते हैं. आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. कार्य करने में बिल्कुल संकोच ना करें. पत्नी का सहयोग ले सकते हैं. निवेश करने का विचार सर्वोत्तम है. भविष्य की चिंता लगी रहेगी. घर में नया मेहमान आ सकता है. ब्राह्मणों को मीठा दान करें. कार्य पूरा होगा.
धनु- समय के परिवर्तन से आप राहत महसूस करेंगे. आज विद्यार्थी वर्ग अपने काम में सफलता प्राप्त करेंगे. आज स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा. अनाज में निवेश करना शुभ होगा. पूरी तरह से सोच-विचार कर यात्रा की तिथि निर्धारित करेंगे. मेडिकल वालों के लिए दिन शुभ तथा फलदायी साबित होगा. अपने मन की बात को किसी से शेयर करें. अच्छा रहेगा.
मकर- आज आप अपने हौसले से ही उन्नति करेंगे. आज नए वस्त्र की प्राप्ति हो सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहेंगे. मेहमान आते-जाते रहेंगे. आपसी मनमुटाव बढ़ सकता है. ससुराल पक्ष से वाद-विवाद संभव है. शाम तक कहीं से शुभ समाचार प्राप्त होगा. नौकरी के लिए आज अधिक प्रयास करना पड़ेगा. तिल दान करें.
कुम्भ- आज अधिकारियों से विवाद बढ़ने का आसार है. बना बनाया काम लोग बिगाड़ने का प्रयास करें. आपसी मतभेद दूर करें. बहन को वस्त्र दान करें. सामाजिक दायरा बढ़ने के आसार हैं. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन लाभ भी संभव है. तीर्थाटन पर जा सकते हैं. आज आप किसी बात को लेकर मन ही मन डरे रहेंगे. आज पशुओं से सावधान रहें. हनुमान चालीसा का पथ करें.
मीन- आज आपका दिन शुभ रहेगा. पुरानी योजना के बल पर कार्य सिद्ध होगा. आधिकारी वर्ग आपकी सराहना करेंगे. स्वास्थ्य में गिरावट आयेगी. बड़ी बातों को आज नज़रंदाज़ ना करें. पुराने मित्रों से मुलाक़ात संभव है. गिफ्ट मिल सकता है. दाम्पत्य जीवन में मधुरता आयेगी. मित्रों से शुभ समाचार मिल सकता है. आत्म-सम्मान बढ़ेगा. गायत्री मन्त्र का जाप करें.
No comments