Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए मंगलमय है मंगलवार - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए मंगलमय है मंगलवार

 Your HoroScope- 15 September, 2020 मेष- आपका दिन शुभ रहने वाला है. शत्रु भी आपके कार्य की प्रसंशा करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होग...

 Your HoroScope- 15 September, 2020

Your HoroScope: आज इन राशि वालों के लिए मंगलमय है मंगलवार

मेष- आपका दिन शुभ रहने वाला है. शत्रु भी आपके कार्य की प्रसंशा करेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. निवेशादी से लाभ संभव है. प्रमोद त्याग कर कार्य करें. विशेष परिस्थितियों से आप बाहर निकलेंगे. आज नयी रणनीति बना सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें. परिवार के लोग आपके कार्यों में सलाह देंगे. काले कुत्ते को बिस्कुट खिलाएं. दिन शुभ होगा.

वृष- आज का दिन आपके लिए उत्कृष्ट है. व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा. स्थान परिवर्तन के साथ-साथ पदोन्नति का योग है. परिक्षा को लेकर मन उत्साहित रहने वाला है. अध्ययन-अध्यापन में जागरूकता बढ़ेगी. नए परिवार आपसे जुड़ सकते हैं. पारिवारिक वातावरण उत्सव के तरह शानदार होगा. सूर्यनारायण के नामों का जप पाठ करें.

मिथुन- आज आप नए रोजगार की तलाश में कहीं यात्रा कर सकते हैं. न्यायालय में सफलता हेतु किसी से सुझाव मिल सकता है. आपके दुश्मन आपके कामों को जानना चाहेंगे. आत्म-विश्वास बना रहेगा. आपके विवाह की चर्चा होगी. पारिवारिक जीवन यथावत रहेगा, आप खुद के कार्यों से संतुष्ट तथा खुश रहेंगे. भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक करें.

कर्क- आज आप किसी के अतिथि बन सकते हैं. कला, लेखन में आपकी प्रसंशा होगी. लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं. साहित्य, संगीत, टीवी, सिनेमा, फैशन से जुड़े लोग अपनी प्रतिभा दिखाएँगे. आर्थिक स्थिति सही रहने वाली है. घर के नवीनीकरण में धन खर्च होगा. आज परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने जा सकते हैं. दिन अच्छा व्यतीत होगा.

सिंह- आज परिणाम आपके पक्ष में होगा. आप भावनात्मक रूप से अपने आपको अलग-थलग महसूस करेंगे. आर्थिक रूप से आप स्रुरक्षित रहेंगे. लेकिन खर्चों का दबाव अधिक रहेगा. आत्म-विश्वास के साथ काम जारी रखें. परिवार में सद्भाव स्थापित रहेगा. अपने बच्चों पर आपको गर्व होगा. निर्यात-आयात पर जुड़े लोग यात्रा कर सकते हैं.

कन्या- आपके लिए दिज मिला-जुला रहने वाला है. मेडकल के क्षेत्र में आप कुछ अच्छा करेंगे. मनोइक्षित कार्य पूर्ण होंगे. पदोन्नति तथा आय में भरपूर वृद्धि होगी. विवाह संबंधी कार्य पूरा होगा. सामाजिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. मौसम आपके अनुकूल रहने वाला है. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. शमाष्टकम का पाठ करें.

तुला- आज परिणाम आपकी उम्मीदों के अनुसार नहीं रहेगा। आज अनावश्यक कार्यों को टाल दें. कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। कुछ भावनात्मक विचार आपको तनाव में डाल सकते हैं। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पुराना भुगतान मिल सकता है। पारिवारिक जीवन सामंजस्यपूर्ण रहेगा। बच्चों को वस्त्र प्रदान करें।

वृश्चिक- आज पुराना विवाद सुलझेगा। व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। स्थान परिवर्तन हो सकता है। आप अपने व्यवहार में। परिवर्तन लाएं। अजीविका के नए श्रोत बनेंगे। कोई बड़ा काम मिल सकता है। मान-सम्मान बना रहेगा धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा। पारिवारिक समस्या सुलझ सकती है। साझेदारी से लाभ होगा। यात्रा स्थगित होगी।

धनु- पिता के सहयोग से कार्य पूरा होगा. आज किया गया मेहनत सिद्ध होगा. अधीनस्थ कर्मचारी के कारण तनाव हो सकता है. अपना राज दूसरों से ना बचाएं. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. सामाजिक लोकप्रियता पहले की अपेक्षा ज़्यादा बढ़ेगी. जीवनसाथी से संबंध प्रगाढ़ रहेगा. नौकरी में तरक्की की संभावना है, वाणी में मिठास रखें.

मकर- पारिवारिक मामले आज सुलझ सकते हैं. रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. दूसरों के मामलों में दखल से बचें. सामूहिक कार्यों में एक-दुसरे की सलाह लें. स्वास्थ्य में ताजगी बनी रहेगी. ऑफिस के कार्यों में व्यस्तता रहेगी. आज सोच-समझकर कार्य करें. अधिकारियों का दिल आप जीत लेंगे. राजकीय मामले सुलझने से राहत मिलेगा.

कुम्भ- साझेदारी में टकराव टालने की कोशिश सफल रहेंगी. बातचीत में नरमी बरतें. योजना शुरू करने से लाभ होगा. बेरोजगारी से मन आहत रहने वाला है. युवकों के अध्ययन के लिए अच्छा अवसर है. शुरुवात मंगलमय रहने वाली है. शासन सत्ता का सहयोग मिल सकता है. स्थान परिवर्तन का योग है. गृहपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. सूर्यनारायण को सूर्यर्घ्य दें.

मीन- आज आप मेहनत के बल पर कोई भी कार्य पूरा होगा. दूसरों को दोष ना दिया जाए. प्रतियोगी परिक्षा में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार विस्तार की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी की तबीयत खराब होगी. घर के नवीनीकरण पर धन बहुत खर्च होगा. बच्चों के लिए समय बहुत अच्छा है. शुभचिंतकों की मदद प्राप्त होगी. आज आमदनी कम खर्चा ज़्यादा रहेगा.










































No comments

Advertisment