cricket tournament 2021: पकवा स्कूल की सरजमीं पर शुरू हो रहा है क्रिकेट का महा =मुकाबला - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

cricket tournament 2021: पकवा स्कूल की सरजमीं पर शुरू हो रहा है क्रिकेट का महा =मुकाबला

रिपोर्ट- शैली सिंह, 5minutes news, UP डेस्क   इतिहास करवट ले चुका है. 2020 ख़तम होने की कगार पर है. सभी अपने-अपने तरीके से इस साल को विदा करन...

रिपोर्ट- शैली सिंह, 5minutes news, UP डेस्क 

 इतिहास करवट ले चुका है. 2020 ख़तम होने की कगार पर है. सभी अपने-अपने तरीके से इस साल को विदा करने में लगे हुए हैं. वही भुवालछपरा और नौरंगा ग्राम सभा भी एक जश्न के अंदाज़ में इस साल को अलविदा कह रहा है. 

जी हाँ, पकवा स्कूल की सरजमीं पर बजने जा रहा है cricket tournament का डंका. हर साल की भाँती इस बार भी पकवा स्कूल एक और इतिहास को जन्म लेते हुए अपनी आँखों के सामने देखेगा. बिगुल फूँका जा चुका है. पताका लहराया जा चुका है. अब बस इंतज़ार है 1 जनवरी 2021 का, जब  cricket tournament 2021 की रणभेरी बजेगी. 

मुकाबला नहीं, महामुकाबला है. संग्राम नहीं, महासंग्राम है. युद्ध नहीं, महायुद्ध है. कई टीमें इस tournament का हिस्सा बनने जा रही है. आपको बता दें कि 'श्री फेकू बाबा क्रिकेट क्लब 2021' tournament 2021 का का उदघाटन प्राथमिक विद्यालय शिवपुर 1 जनवरी 2021 यानि नया साल के पहले दिन, शुक्रवार, सुबह 10 बजे से किया जायेगा. 

5minutesnews इस up tournament से जुड़ी सारी जानकारी आपको नीचे दे रहा है. 

. जो भी टीम इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है, उसी एंट्री फीस के तौर पर 1551 रूपये देने पड़ेंगे.

. इससे पहले टीम को अग्रिम फीस के तौर पर 1051 की राशि की भुगतान करनी पड़ेगी. 

. जो भी टीम फाइनल मैच में विजेता का हकदार बनती है, उसे इनाम के तौर पर 5551 रूपये दिया जाएगा. 

. उपविजेता बनने वाली टीम को 2551 रूपये दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश tournament दिशा-निर्देश और नियम इस तरह हैं, जो हर टीम को माननी पड़ेगी. 

. अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा. 

. प्रत्येक मैच 16-16 ओवर का होगा. 

. एक खिलाड़ी केवल एक टीम में खेलेगा. 

.समय पर ना आने पर विपक्षी टीम को वाक ओवर दे दिया जाएगा.

. कॉमेटी स्टाम्प और गेंद देगी. 

.प्रत्येक मैच में मैं ऑफ़ द मैच (Man of the match) दिया जाएगा.

. हैट्रिक विकेट लेने वाले या हैट्रिक छक्का लगाने वाले को 201 रूपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा. 

इस विशाल tournament के अध्यक्ष राजू ठाकुर, उपाध्यक्ष रोहित पांडेय और कोषाध्यक्ष राकेश ठाकुर हैं. इसके प्रबंधक- पंकज, ठाकुर, राजेश चतुर्वेदी, अमरनाथ मिश्र, राजेश ठाकुर, टिंकू ठाकुर, जेपी ठाकुर और गोवर्धन पांडेय हैं. 

व्यवस्थापक- दीपक ठाकुर, अनिश ठाकुर, मोनू ठाकुर और शुभनारायण हैं. वही इसके कमिटी सदस्य- सोनू ठाकुर, धनु ठाकुर, हुलास, रघुनाथ ठाकुर, चन्दन ठाकुर, अभिमन्यु ठाकुर, मोनू ठाकुर, विनायक, अमित, विराट कोहली, भोला. सोनू, राहुल, मुनमुन, झुनू, स्वामीनाथ, विनय, अंकु, गुप्तेश्वर, विमलेश ठाकुर, विकाश, और नंदलाल हैं. 

तो आप सभी दर्शकों का स्वागत है 2021 tournament में. आईये पकवा स्कूल पर और इस इतिहास का गवाह बनिए. 


No comments

Advertisment