6/recent/ticker-posts

Glou Raja Anupma Yadav: भुआलछपरा में आज गोलू राजा और अनुपमा यादव मचाएंगे धूम

 नवरात्रि 2021 (Navratri 2021)  का उत्सव पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। भुआलछपरा गाँव में भी नवरात्रि का जश्न जारी है। कलश स्थापना से शुरुवात हुआ नवरात्रि के उत्सव पर अब भक्ति, मेला और मनोरंजन का रंग चढ़ने वाला है।

 आज गोलू राजा और अनुपमा यादव श्री फेकू बाबा के प्रांगण में अपने सुपरहिट गानों और कार्यक्रम के माध्यम से धूम मचाने आ रहे हैं। 

Glou Raja Program:  भुआलछपरा में  आज गोलू राजा और अनुपमा यादव मचाएंगे धूम

जी हाँ, आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भुआलछपरा, जय परशुराम सेवा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और इस अवसर पर भोजपुरी के एक से बढ़कर एक सितारों का आगमन होने जा रहा है।

भुआलछपरा माँ दुर्गा पूजन समारोह में आ रहे सितारों की लिस्ट कुछ यूँ है।

गोलू राजा, अनुपमा यादव- 12 अक्टूबर 2021

बीबी के गुलाम (भोजपुरी नाटक)- 13 अक्टूबर 2021

आचारा के भीख (भोजपुरी नाटक)- 14 अक्टूबर 2021

नीरज पांडेय, विष्णु ओझा, सरोज सुमन- 15 अक्टूबर 2021


साथ ही आपको यह भी बता दें कथा वाचक संत श्री हयग्रीवाचार्य जी महाराज, अंगराश्रम काशी और श्री प्रेमशंकर पाण्डेय जी, श्री धाम अयोध्या का आगमन होने जा रहा है। 

वही भुआलछपरा, माँ दुर्गा पूजा समारोह के वर्णित आचार्य - पंडित राजेश चतुर्वेदी जी हैं और दीक्षित यजमान- श्रीमान बीरबल ठाकुरजी हैं।

इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य नज़ारा देखने के लिए आप दी हुई तिथि को भुआलछपरा, माँ दुर्गा पूजा समारोह, श्री फेकू बाबा के पावन स्थान पर जरूर पधारें।




Post a Comment

0 Comments