Purvanchal Express नए भारत के नए उत्तरप्रदेश का एक भव्य उपहार - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Purvanchal Express नए भारत के नए उत्तरप्रदेश का एक भव्य उपहार

  UttarPradesh Purvanchal Express की सुंदरता शब्दों में बयां नहीं हो सकती। जब आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं तो दिल गाने लगता है- Z...

 

UttarPradesh Purvanchal Express की सुंदरता शब्दों में बयां नहीं हो सकती। जब आप पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंचते हैं तो दिल गाने लगता है- Zindagi Ek Safar Hai suhana.



जब हम पूर्वांचल Expressway पर पहुंचे तो हमारे मुंह से अनायास ही निकल पड़ा- वास्तव तौर पर यही है "सिलसिला ज़िंदगी का"।


निज़ामाबाद जिले से महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली का दर्शन करने के बाद हम रवाना हुए (Nizamabad to Azamgarh) आजमगढ़ के लिए।


और देखते-देखते हम पहुँच चुके थे पूर्वांचल Expressway पर। हमारी बाइक एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी (Bike Speed On Purvanchal Expressway) और हम रोमांचित होते जा रहे थे।


मैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सुंदरता शब्दों में बार्न नहीं कर सकता। लंबा-चौड़ा एक्प्रेसवे पर बाइक से भागते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे हम आसमान में उड़ान भर रहे हैं।


एक बात तो सच है कि BJP की योगी सरकार ने जिस तरह से इस भव्य एक्सप्रेस का निर्माण किया है, उसे देखकर आप भी यही कहेंगे- Purvanchal Express नए भारत के नए उत्तरप्रदेश का एक भव्य उपहार है।


 341 (Purvanchal Expressway Distance 341 KM)

किलोमीटर लंबा ( What is distance of Purvanchal Expressway ) एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी (Purvanchal Expressway Conmect East UP to West UP) यूपी को जोड़ेगा. एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय (Purvanchal Espress Lucknow Chand Saray to Ghazipur) से शुरू होता है और गाजीपुर तक जाता है। 


Purvanchal Expressway कैसे बना? 

How prepared पूर्वांचल एक्सप्रेस वे? जानकर आप चौक जाएंगे।


 पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर- 18 Flyovers (18 Flyovers on Purvanchal Expressway)


7 Rsilway Bridges on Purvanchal Expressway


7 Big Bridges on Purvanchal Expressway


104 Small Bridges on Purvanchal Expressway


13 Interchange on Purvanchal Expressway


5 Ramp Plaza on Purvanchal Expressway


271 Underpases on Purvanchal Expressway


525 puliya on Purvanchal Expressway

इएक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है।


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुछ इस तरह से बनाया गया है कि जरूरत पड़ने पर यहां हवाई जहाज भी उतर सकता है।


अगर वाकई आप घूमने कर शौकीन हैं और सफर का मज़ा लेना चाहते हैं तो Welcome to Purvanchal Expressway.


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बारे में कैसा लगा आपको यह पोस्ट? जरूर बताईये और जुड़े रहिये हमारे ब्लॉग silsila zindagi ka के साथ।

No comments

Advertisment