Terra Luna लगा गया सबको बड़ा चूना

Editors Choice

3/recent/post-list

Terra Luna लगा गया सबको बड़ा चूना

 Cryptocurrency की दुनिया में कल से खलबली मची हुई है और इसका मुख्य वज़ह सिर्फ सिर्फ है Luna जो लगा गया है सबको बड़ा चूना।

Terra Luna लगा गया सबको बड़ा चूना


Terra Luna जो अभी 2-3 दिनों पहले 8000 का आसमान छू रहा था, अचानक ना जाने ऐसा क्या हुआ कि मात्र 24 घण्टे में नीचे सरकता गया और आज आलम ये है कि यह zero (00) पर आ गया।

Terra Luna के ज़ीरो पर आते ही Cryptocurrency की दुनिया में हाहाकार मच गया है। क्योंकि जिन्होंने अपने पैसे लगाए थे वो अपनी आंखों से अपने बड़े अमाउंट को ज़ीरो में तब्दील होते हुए देखते रहे।

Terra Luna Delisting From Exchangea

अब आलम ये हो गया है कि Luna को लगभग सभी exchanges जैसे Wazirx, Coondcx, Coinswitch, Binance, Coincred सब के सब Delist कर रहे हैं।

तो अब इसमें कोई दो मत नहीं कि Luna Investors को रातों रात एक बड़ा झटका देकर अमीर से गरीब बनाकर मुस्कुराते हुए निकल गया है।

Post a Comment

0 Comments