रविवार 3 जुलाई को हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए हैदराबाद को...
रविवार 3 जुलाई को हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए हैदराबाद को भाग्यनगर कह कर पुकारा। ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के नारे को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने यह नारा दिया था।
उन्होंने आगे अपने संबोधन में कहा की हमारी एक ही विचार धारा है- नेशन फर्स्ट , हमारा एक ही कार्यक्रम है- नेशन फर्स्ट. तुष्टिकरण को खत्म करना ही हमारा लक्ष्य है. हमने तृप्तिकरण का रास्ता अपनाया है.
मुर्मू की मोदी ने की तारीफ
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों से पीएम मोदी ने कहा कि अगर 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुर्मू का चुनाव होता है तो देश की पहली आदिवासी महिला अध्यक्ष बनना देश के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीवन भर संघर्ष करने के बावजूद मुर्मू वह हासिल करने में असफल नहीं हुई जिसके लिए वह खड़ी रहीं. उन्होंने यह भी कहा कि मुर्मू ने जीवन भर समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया.
No comments