Your Horoscope: आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your Horoscope: आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

Your Horoscope:  जानिये 6 July 2022 का अपना राशिफल  पंडित श्री राजेश चतुर्वेदी  मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. बड़ों से भेंट स्वरूप कुछ म...

Your Horoscope: जानिये 6 July 2022 का अपना राशिफल 

Your Horoscope: आज इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ
पंडित श्री राजेश चतुर्वेदी 

मेष- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. बड़ों से भेंट स्वरूप कुछ मिल सकता है. रोजगार के व्यवस्था में कही बाहर जा सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधी कुछ बात बन सकती है. कपड़ा के व्यापरियों के लिए समय अच्छा है. बिजनेस पार्टनर से कुछ मनमुटाव बढ़ सकता है. पुराना काम निपटाने पर ध्यान दें. आपके सकारात्मक व्यवहार से लोग प्रभावित होंगे. स्वास्स्थ्य पर ध्यान दें. 

वृष- आज आपका दिन काफी व्यस्तता में बीतेगा. मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. जरुरी काम निपटाने की जल्दी रहेगी. मेहनत भरा कार्य हो सकता है. आअज आपका दिमाग कम्प्युटर से ज़्यादा तेज चलेगा. बिजनेस नौकरी में सफलता मिलने के आसार दिख रहे हैं. आज आपका आत्मविश्वास बढेगा. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. लम्बे समय से चली आ रही परेशानी दूर होगी. कुत्ते को रोटी खिलाएं. 

मिथुन- आज आपका दिन बेहतरी रहने वाला है आज आप कुछ कर गुजरने के मूड में रहेंगे. कार्य क्षेत्र में तेजी से तरक्की करेंगे. किसी से बिजनेस के विषय में डील हो सकती है. विदेश जाने का विचार बना सकते हैं. आज रचनात्मक कार्यों में ज्यादा रूचि बढ़ेगी. आस-पास का वातावरण आपके अनुकूल रहेगा. पड़ोसी आपसे प्रसन्न रहेंगें. किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग आपके लिए कारगर सिद्ध होगा. 

कर्क- आपका मन अशांत रहने वाला है. पैसों की लेन-देन में सावधानी बरतें. पुराना विवाद उभर सकता है. पर शाम तक परेशानी दूर होगी. मित्रों के साथ कहीं जाना हो सकता है. पत्नी के साथ मनमुटाव बढेगा. संतान पक्ष से विशेष खुशखबरी मिल सकती है. गाड़ी चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. अपनी मानसिक क्षमता को काबू में रखें. भगवान गणेश को दुर्वा हल्दी में मिलाकर अर्पित करें. कार्य बन सकता है. 

सिंह- आज का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आयेगा. दुश्मन मित्र होंगे तथा सहयोग प्राप्त होगा. आज नए कार्य में मन लगेगा. अपने साश और पराक्रम के बल पर आप धन अर्पित करेंगे. परिवार के लोगों के लिए आज आप समय निकालेंगे. भूत काल में घटी घटना याद आ सकती है. आपका कार्य बनेगा. आपके व्यक्तित्व में नए आकर्षण का संचार होगा. अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने का सही समय है. 

कन्या-  का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है. मन की बात आप प्रकट कर सकते हैं जिससे आपको लाभ प्राप्त होगा.तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे. महिलाओं को अपने करीयर के बारे में गहराई से सोचना पडेगा. प्रॉपर्टी खरीदने का अच्छा समय है. बड़ों की बात पर ध्यान दें. पुराने रोग में काफी सुधार होगा. मित्रों से हल्की नोक-झोंक होगी. मन से डर हटाकर अपना कार्य करें. भगवान गणेश की शरण में जाएँ. 

तुला- आज आप अपने महत्वपूर्ण काम निपटा सकते हैं. गुरुजनों का घर पर आगमन हो सकता है. आज आमदनी कम खरचा ज़्यादा रहने का अनुमान है. भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश कर सकते हैं. आत्मबल मजबूत रहेगा. ससुराल पक्ष से सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी में पदोन्नति का योग बन रहा है. जिम्मेदारी भरी किसी काम में लापरवाही ना बरतें. घर-परिवार में कोई शुभ आयोजन होगा. पूरा दिन मौज-मस्ती में व्यतीत होगा. 

वृश्चिक- आज आप भावुक ना हो. वरना काम बिगड़ सकता है. किसी की बात को दिल पर ना लें. आर्थिक रूप से आप मजबूत रहेंगे. व्यापार में जबरदस्त नतीजा हासिल होगा. काम के सिलसिले में किये गए प्रयास सफल होंगे. आज आप नयी योजना की शुरुवात कर सकते हैं. जीवनसाथी के सहयोग से प्रॉपर्टी में हाथ डाल सकते हैं. समय का सदुपयोग करने से लाभ प्राप्त होगा. खर्चों पर अंकुश रखें. घर के जरुरी काम में हाथ बंटाएं. बच्चों को मिठाई बाँटें. 

धनु- आज काम में अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. आज आपको आपके जीवनसाथी की बात माननी होगी. व्यापारियों को सरकारी नौकरी से कुछ परेशानी बढ़ सकती है. छात्रों का मन पढ़ाई में नहीं लगेगा. नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा. माता के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. ऑफिस में अच्छा-खासा ध्यान दें. नए प्रोजेक्ट की शुरुवात कर सकते अहिं. यात्रा करनी पड़ सकती है. 

मकर- आज आपके सकारात्मक विचार से से समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए लाभ का समय है. पेंडिंग पडा हुआ कार्य पूरा करेंगे. आज आपकी मानसिक सुस्ती खत्म हो जायेगी. आपको हर तरह से पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. भाई का सहयोग आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा. संतान की ओर से मन को संतोष प्राप्त होगा. घर में नया मेहमान आ सकता है. धन का नया श्रोत बनेगा. पार्टी में जा सकते हैं. मन खुश रहेगा. 

कुम्भ- आज आपका समय काफी व्यस्त रहने वाला है, घर की जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. अपनों का सहयोग ना के बराबर रहने वाला है, रोजगार अच्छा चलेगा. नौकरी में  अच्छा धन लाभ होगा. समाज में बुद्धिजीवी लोगों से पहचान बनेगी. पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. बेटी के रिश्ते को लेकर काफी चिंतित रहेंगे. पड़ोसी आपसे जलेंगे. पिता के कार्य में सहयोग करें. ससुर की तबीयत में सुधार होगा. 

मीन- आज आपको कार्य में तरक्की मिलेगी. बैंकों से लिया गया धन सही जगह प्रयोग होगा. किसी ख़ास व्यक्ति को साथ में लेकर यात्रा पर जा सकते हैं. आय बढाने के विषय पर विचार कर सकते हैं. नौकरी में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी. प्रभाव प्राप्ति में वृद्धि होगी. ऑनलाइन लेन-देन में काफी सावधानी बरतें. विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा. संतान की तरफ ध्यान दें. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. 

अपना Horoscope Daily जानने के लिए पढ़ते रहिये 5minutesNews 

No comments

Advertisment