5G Service India 2022:मुकेश अंबानी ने किया 5G सर्विस का ऐलान, दीवाली तक मिलेगी सुविधा

Editors Choice

3/recent/post-list

5G Service India 2022:मुकेश अंबानी ने किया 5G सर्विस का ऐलान, दीवाली तक मिलेगी सुविधा

 रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की आज 45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) जारी है। अब 5G लांच करने की पूरी तैयारी हैं.


जी हाँ,45वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) के तहत कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा करते हुए कहा कि 5G की शुरुआत चार मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से दिवाली तक होगी। अगर पूरे भारत की बात करें तो 5G की शुरुआत 2023 तक मिलने लगेगी।


 ईशा अंबानी ने कहा की देश के 260 शहरों में जियो मार्ट (Jio Mart) पहुंच चुका है, जो की देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.


साथ ही ईशा अंबानी ने कहा की इस साल रिलायंस फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस भी लॉन्च करेगी। रिटेल बिजनेस का एम्पलॉई बेस 3 लाख पर पहुंच चुका है। यह लगातार तीसरा साल है जब AGM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जा रही है।


Reliance की अहम घोषणाएं Live

जियो देश का नंबर-1 डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर

हर तीन में से 2 घरों में जियो फाइबर का इस्तेमाल

रिलायंस ने 2.32 लाख नौकरियां दी

2 लाख करोड़ रुपए का निवेश 5G सर्विस के लिए

2022 दिवाली तक 5G रोलआउट करेंगे

शुरुआत चार मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता से

दिसंबर 2023 तक पूरे भारत में 5G सर्विस मिलना शुरू हो जाएगी

मुंबई में जल्द जियो एक्सपीरियंस सेंटर खोले जाएंगे

माइक्रोसॉफ्ट, मेटा और इंटल के साथ पार्टनरशिप

क्वालकॉम के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया

सस्ते 5G फोन के लिए गूगल के साथ काम जारी

जियो के पास स्पेक्ट्रम के सभी बैंड मौजूद

FY22 में मीडिया बिजनेस में बेहतरीन ग्रोथ देखी

रिलायंस रिटेल का 2 लाख करोड़ टर्नओवर पर बधाई दी

रिटेल में बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर बनने का लक्ष्य

इस साल रिटेल बिजनेस ने 1.5 लाख नौकरियां जनरेट की

रिटेल बिजनेस का एम्पलॉई बेस 3 लाख का पहुंचा

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलायंस को रोजाना 6 लाख ऑर्डर

देश के 260 शहरों में पहुंचा जियो मार्ट

एशिया के टॉप 10 रिटेलर्स में रिलायंस शामिल

वॉट्सऐप से ऑर्डर करने की सर्विस का डेमोंसट्रेशन दिया

इस साल फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस लॉन्च होगा

O2C में अगले 5 साल में 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे

ग्रीन एनर्जी पर रिलायंस का फोकस लगातार बढ़ रहा है

पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए गीगा फ्रैक्ट्री जल्द


Post a Comment

0 Comments