Dexter Crime show: रील लाइफ से रियल लाइफ का कनेक्शन - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Dexter Crime show: रील लाइफ से रियल लाइफ का कनेक्शन

एक 3 साल का बच्चा डेक्सटर- अपनी मां की क्रूरता पूर्वक हत्या होते हुए देखता है और यह सीन उसके दिमाग पर बैठ जाता है। इसके बाद मियानी पुलिस ऑफि...

एक 3 साल का बच्चा डेक्सटर- अपनी मां की क्रूरता पूर्वक हत्या होते हुए देखता है और यह सीन उसके दिमाग पर बैठ जाता है। इसके बाद मियानी पुलिस ऑफिसर हैरी मोरगन (Miyani Police Harry Morgan) उसे गोद ले लेता है और फिर वह डेक्सटर (DEXTER)  का इस्तेमाल ऐसे क्रिमिनल के खिलाफ करने लगता है, जो कानूनी दांवपेच का फायदा उठाकर बच जाते हैं।



पर यह सब करने के लिए डेक्सटर (Dexter Life) दोहरा जीवन जीता है एक तरफ जहां वह दिन में फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट की नौकरी करता है, तो दूसरी ओर अंधेरी रातों में क्रिमिनल्स (Story of Dexter) की हत्या करता है और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद हेवी ड्यूटी ब्लैक बायोडिग्रेडेबल कचरा बैंक के अंदर रखकर समुद्र में फेंक देता है।


किसी घटना से प्रेरित होकर हमने किसी फिल्म या सीरीज को बनते हुए देखा है, लेकिन किसी फिल्म या सिरे से प्रेरित होकर कोई व्यक्ति किसी बड़ी घटना को अंजाम दे दे ऐसा कम ही देखने को मिलता है।


दिल्ली में घटित हुई एक भयानक वारदात की वजह से पूरा देश दहल गया है और इसके बाद यह बात सामने उभर कर आई है कि जिस व्यक्ति ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है, वह इस घटना को अंजाम देने से पहले एक डेक्सटर क्राइम शो (Dexter Crime Show) देखता है।


How Aftab killed Shradhha?

आफताब, (Aftab Murder like Dexter) आजकल यह नाम चर्चा में है। क्योंकि आफताब अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर  की हत्या कर देता है और उसके शरीर के टुकड़े टुकड़े करने के बाद टुकड़ों को फ्रिज में रखता है इसके बाद श्रद्धा वाकर के शरीर के टुकड़ों को हर रोज रात को बैग में रखकर जंगल में अलग-अलग लोकेशन पर फेंक आता है और दिन में वैसे जीता है जैसे कुछ उसने किया ही नहीं। एकदम कूल, काम और बिंदास।


 डेक्सटर क्राइम शो से प्रेरित होकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला सिर्फ एक आफताब ही नहीं है।


The Dexter Killer: मार्क एंड्रयू ट्विचेल

अप्रैल 2011 में कनाडा का एक फिल्म मेकर मार्क एंड्रयू ट्विचेल, जिसे डेक्सटर  किलर नाम दिया गया था। जिसने डेक्सटर की  तरह अपना kill रूम भी बना रखा था।


 दरअसल 38 साल का मार्क एंड्रयू ट्विचेल को एक व्यक्ति के फर्स्ट डिग्री मर्डर (First Degree Murder) का दोषी पाया गया था। मार्क ने अपने विक्टिम की हत्या इसी तरह की थी और उसकी बॉडी को सीवर में ठिकाने लगाया था।


इसी तरह 2014 में भी एक घटना सामने आई थी जब 2014 में एक लड़के ने अपनी 17 साल की गर्लफ्रेंड को डेक्सटर की तरह ही भयानक तरीके से मारता है। जिसके लिए उसे 25 साल की जेल हुई थी।


Dexter Crime show आप Amzon Prime पर देख सकते हैं। लेकिन किसी भी फिल्म या सीरिज को मनोरंजन कर तौर पर ही देखें। Reel लाइफ को अपने Real लाइफ से ना जोड़ें।


देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहिए www.5minutesnews.com


No comments

Advertisment