Winning LifeStyle: एक बार यह पढ़ लो फिर कभी नहीं हारोगे - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Winning LifeStyle: एक बार यह पढ़ लो फिर कभी नहीं हारोगे

  नमस्कार भारत! आज के सफर में हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन पोस्ट, जो आपको आगे बढ़ने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। ...

 नमस्कार भारत! आज के सफर में हम आपके लिए लेकर आये हैं एक बेहतरीन पोस्ट, जो आपको आगे बढ़ने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

तो आइये "सिलसिला जिंदगी का" के साथ करते हैं आज की शुरुआत: "Winning Life"

Winning Lifestyle: क्या आप जीतना चाहते हैं?


Winning Life: खुद को पहचानो 

जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आएंगे ही दोस्तों लेकिन आगे तो पढ़ना ही पड़ता है क्योंकि मंजिल तक पहुंचने के लिए आपको बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा कभी गिरना पड़ेगा कभी संभालना पड़ेगा लेकिन जीता वही है जो बिना हारे बिना रुके आगे बढ़ता है।

Winning Life: Motivate Yourself With Motivational story

जिन लोगों ने अपनी मंजिल पाई है चीन और लोगों ने कामयाबी हासिल की है जरा उनकी कहानी देख लेना जरा उनसे पूछ लेना कि किस तरह उन्होंने अपनी मंजिल की दूरी तय की है।

अगर आप सफर में तेज नहीं भागोगे तो जो आप से पीछे हैं वह भी आपसे बहुत आगे निकल जाएंगे।

Winning Lifestyle: क्या आप जीतना चाहते हैं?

उड़ान पंखों से नहीं, उड़ान तो हौसलों से भरी जाती है और हौसला अपने अंदर लाने के लिए आपको जोश, जुनून और जज्बे से हर मुश्किल का सामना करना पड़ेगा।

जिसे हम हार कहते हैं, हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि जब हम हारेंगे नहीं तो जीत का असली मजा पता नहीं चलेगा। आप बड़े-बड़े लोगों का दुनिया में उदाहरण देख सकते हैं। वो बिना हारे जीते ही नहीं है।

वक्त तेजी से आगे बढ़ रहा है। आपको वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना पड़ेगा। खुद को बदलना पड़ेगा, गिरना पड़ेगा, संभलना पड़ेगा, हर मुश्किल को पार करके आगे निकलना पड़ेगा। तभी आप दुनिया में सिकंदर कहला पाओगे।

दुनिया के अंदर कमी की तलाश करोगे तो कभी जीत नहीं पाओगे। जीतने के लिए आपको अपने अंदर की कमी की तलाश करनी पड़ेगी। अपने अंदर की बुराइयां, अपने अंदर की कमजोरियाँ इन सब को देखना पड़ेगा।

Winning Lifestyle: क्या आप जीतना चाहते हैं?



अपनी किस्मत बदलने के लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता है। शिद्दत से हर मुश्किल का शामना कर आगे बढ़ना पड़ता है। यही जिंदगी में जीत की सबसे बड़ी राह है।

Winning Life: Motivational Story

एक छोटी सी प्रेरणादायक कहानी है। एक व्यक्ति हर रोज मेहनत करता था, शिद्दत के साथ मेहनत करता था क्योंकि उसे अपनी मंजिल तक पहुंचना था। रोज सुबह से अपना सफर शुरू करता था। अपनी हालात से अपने जज्बे के साथ लड़ता था, लेकिन फिर भी वह हार जाता था। वह समझ नहीं पा रहा था कि उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। जब कि वह अपना हंड्रेड परसेंट दे रहा था।

लेकिन एक दिन सुबह वह उठा और बोला कि  मेरी मंजिल वही रहेगी, मेरा लक्ष्य वही रहेगा। लेकिन मैं लड़ने का तरीका बदल लूंगा और उसने तरीका बदला। जब वह तरीका बदला तो जल्दी ही अपनी मंजिल पर पहुंच गया। तो दोस्तों! जब हार मिले तो अपना तरीका बदलो मंजिल ना बदलो।

कितनी देर हम सोचते हैं उतनी देर में हमारी जिंदगी बहुत दूर चली गई होती है जितनी देर हम विचार करते हैं इतनी देर हमारी जिंदगी बहुत आगे निकल चुकी होती है इसलिए दोस्तों हमेशा ध्यान रखो कि वक्त के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे तभी आप जीत पाएंगे।


Winning Lifestyle: क्या आप जीतना चाहते हैं?

Winning Life: सिर्फ ख्वाब देखने से जिंदगी नहीं बदलती

 कई लोगों को लगता है कि वह ख्वाब देख रहे हैं और 1 दिन ख्वाब पूरा कर लेंगे। पर ख्वाब देखने से ही सिर्फ जिंदगी नहीं बदलती, बल्कि उस ख्वाब का पीछा करने से, उस ख्वाब के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने से आपकी जिंदगी बदलेगी।


Winning Life: सिर्फ सोचने से आप नहीं जीत जाएंगे

कुछ लोग यही दिन-रात कल्पना करते हैं कि मैं जीत जाऊंगा। मैं जीत जाऊंगा। कहते भी हैं कि मैं जीत जाऊंगा। लेकिन उसके लिए कोई प्रयास नहीं करते, कोई उपाय नहीं करते। इसलिए वह हमेशा केवल विचारों में पड़े रहते हैं कि मैं जीत जाऊंगा और देखते हैं कि वह 1 दिन हार गए हैं। क्योंकि वह जीतने के लिए इतनी मेहनत ही नहीं की जितनी कि उन्हें करनी चाहिए थी।


Winnig Life Best Example

आपने सुना तो होगा ही: अगर शेर भागेगा नहीं तो वो शिकार नहीं कर पाएगा और हिरन भागेगा नहीं तो शेर उसे खा जायेगा।

कुछ ऐसा ही हमारी जिंदगी के साथ भी है।


Winning Life Best Quote

"If You want to become a successful person, You will have to do the great Activity"


 दुनिया में कोई भी महान बना है तो उसके पीछे कई कहानियां छुपी है। कोई भी यूं ही महान नहीं बनता, बल्कि उसे आग में लोहे की तरह तपना और जलना पड़ता है।




Winning Lifestyle: Never Giveup

अगर सचमुच आप सफल इंसान बनना चाहते हैं तो हमेशा विश्वास रखिये: Never GiveUp.


ये एक शब्द ही नहीं, बल्कि यह एक जीवन मंत्र है।




Winning Lifestyle: Do or Die

अगर जीने की तमन्ना रखते हो तो जीतने की तमन्ना भी रखा करो। वरना खुद से यह फैसला कर लो- Do or Die!. क्योंकि अगर आप जीत नहीं सकते हो तो आपको जीने का कोई हक़ नहीं।




Winning Lifestyle: जो चाहो उसे कर डालो

अगर जीतेजी आपने जो चाहा और अगर आपने वह चीज कर नहीं पाया तो आप जीने के क़ाबिल नहीं है। क्योंकि आपको जीना आता ही नहीं।




Winning Life style: Belive in Yourself

जो लोग अपने आप पर विश्वास नहीं करते हैं वो कभी जीत ही नहीं पाएंगे। अगर आपको अपने लक्ष्य को हासिल करना है तो: Belive in Yourself! आप एक बार खुद ओर यकीन करके देखिए सफलता आपके क़दमों को चूमेंगी।





No comments

Advertisment