HoroScope Today: ये राशि वाले आज हर काम में होंगे सफल

Editors Choice

3/recent/post-list

HoroScope Today: ये राशि वाले आज हर काम में होंगे सफल

Your HoroScope: 17 Dec 2022

HoroScope Today: ये राशि वाले आज हर काम में होंगे सफल


मेष- आज कारोबार में विस्तार का योग है. पारिवारिक आयोजन सुखद रहेगा. सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. राजनीति में अच्छी पहचान बनेगी. मित्रों के साथ यात्रा हो सकती है.पत्नी के सहयोग से कार्य पूर्ण होंगे. 

जुड़िये हमारे Youtube से: https://youtu.be/i3ztG2saDi8



वृष- आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है. कार्यस्थल पर अपने अधिकारियों की बात मानने में आपको हित होगा. पारिवारिक समस्या से निजात पायेंगे. किसी अजनबी से संबंध बनेंगे. खान-पान पर विशेष ध्यान देंगे. कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करें.



मिथुन- आज आपकी मेहनत सफल होगी. व्यापार में आ रही परेशानी दूर होगी. जीवनसाथी के स्वाथ्य की चिंता रहेगी. संतान सुख की प्राप्ति संभव है. बड़ों की बात सुनें तथा उनके अनुभवों का लाभ लें. व्यापार में लग रहे घाटे की समस्या दूर होगी. शनि देवता का पूजन करें. 


कर्क- आज कार्य की अधिकता से तनाव बढ़ेगा. अपनों से बड़ों का बात मानने में फायदा है. पारिवारिक विवादों के कारण निजी जीवन प्रभावित होगा. भाइयों का सहयोग आगे बढ़ने में फायदेमंद साबित होगा. पीला कपड़ा धारण करें. प्रसाद में केला चढ़ाकर बाँटें. शुभ होगा.


सिंह- नौकरी में बदलाव का योग है. किसी कार्य को लेकर अधिकारियों से हल्की नोक-झोंक संभव है. आज आप कुछ बोलने से पहले सौ बार विचार कर लें. दूसरों की लेन-देन में दखल ना दें. आज कारोबार विस्तार में सफलता मिलेगी. मंदिर में भगवान को प्रसाद चढ़ाएं. 

HoroScope Today: ये राशि वाले आज हर काम में होंगे सफल


कन्या- आज आपकी कार्यक्षमता देखकर लोग प्रभावित होंगे. आपको जिसकी तलाश है, उससे आकस्मिक भेंट संभव है. भवन की मरम्मत का विचार बना सकते हैं. आज नए वस्त्र की प्राप्ति होगी. वाहन सुख मिल सकता है. आप सर दर्द से थोड़ा परेशान हो सकते हैं. गुरु मन्त्र का जाप करें. 


तुला- आज आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे. जोखिम भरे कार्य करने से बचें. आज मांगलिक कार्यक्रमों की रूप-रेखा बना सकते हैं. थोड़ा समय पर ध्यान रखें. पारिवारिक समस्या का हल निकलेगा. धार्मिक यात्रा बहुत ज़ल्द होगी. गाय को चारा खिलाएं. कार्य पूर्ण होंगे. 


वृश्चिक- आज आप सावधानी पूर्वक कार्य करें. किसी के बहकावे में आकर अपने सम्बन्धों को कमजोर ना करें. अपने बुद्धि-विवेक से काम लें. मकान बनने में प्रशासनिक अड़चनें आ सकती हैं. राजनीति में किसी बड़े नेता से बात हो सकती है. आज महिला मित्र का सहयोग मिलेगा. जो लाभकारी सिद्ध होगा.


धनु- आज पारिवारिक यात्रा संभव है. पिता के साथ ताल-मेल ना बैठने से क्रोध बढ़ेगा. व्यवसाय में नए अनुबंध लाभकारी होंगे. प्रेम-प्रसंग के कारण निर्णय लेने में दुविधा रहेगी. अध्ययन के लिए कर्जा लेना पड़ सकता है. पुत्री के विवाह हेतु सुयोग्य वर की खोज संभव है. गुड़ खा कर घर से निकलें. कार्य सिद्ध होंगे. 


मकर- प्रियजनों से मुलाक़ात सुखद रहेगी. माता-पिता के साथ समय व्यतीत होगा. जीवनसाथी के साथ विवाद समाप्त होगा. समाज में आपकी कीर्ति बढ़ेगी. प्रशासनिक पदों पर आसीन लोगों के लिए समय शुभ है. अपनी इच्छा के विपरीत कार्य होने पर दुःख संभव है. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. 


कुम्भ- आज आप सकारात्मक सोच के कारण कार्यों में सफल होंगे. पिता के व्यवसाय में रूचि ना होने से तनाव बढ़ेगा. धन संचय में वृद्धि होगी. व्यापारिक नए सौदे होंगे. भवन-भूमि पर निवेश करने का मन होगा. अपनों का सहयोग मिलेगा. आत्मबल बना रहेगा. धन संग्रह के उपाय में लगेंगे. कार्य पूर्ण होगा. 


मीन- आज वर्षों का रुका कार्य पूर्ण होगा. ससुराल पक्ष से कोई गिफ्ट मिल सकता है. पड़ोसियों के साथ चला आ रहा विवाद दूर होगा. घर में मेहमान आ सकते हैं. पत्नी का स्वास्थ्य पहले से बेहतर होगा.


Post a Comment

0 Comments