देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कर्नाटक दौरे (Karnatka Travel 12 March) पर रहा है। इस दौरे का मकसद हेज बेंगलु...
देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कर्नाटक दौरे (Karnatka Travel 12 March) पर रहा है। इस दौरे का मकसद हेज बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे (Bangalore-Mysore Expressway) राष्ट्र को के नाम।
भव्य पल, यादगार क्षण, बेमिसाल नज़ारा। गौरव, नाज़, झलक। प्रधानमंत्री के साथ।
10 लेन (10 Lane Expressway)
118 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे (118KM Long Expressway)
8,480 करोड़ रुपये (8480 Crore Rs. Total Cost) की लागत से विकसित किया गया है।
यह बेंगलुरु और मैसूरु (Bangalore-Mysore Expressway) के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगी। साथ ही पीएम मोदी द्वारा कर्नाटक में लगभग 16,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा।
इसके पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना है। यह कर्नाटक के विकास पथ को नया आयाम देगी। यह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य करेगा। मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को टैग कर कहा था कि बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे एनएच-275 का एक हिस्सा है। इसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ बड़े और 40 छोटे पुलों और 89 अंडरपास और ओवरपास का निर्माण किया गया है।
No comments