ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं, अलगाववादियों को PM मोदी ने चेताया - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं, अलगाववादियों को PM मोदी ने चेताया

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय ऊर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्रों में देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को अप...

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्षय ऊर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्रों में देशों के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि दोनों नेताओं में ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं और अलगाववादी हमलों पर भी चर्चा की.

ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमला हमें स्वीकार्य नहीं, अलगाववादियों को PM मोदी ने चेताया


पीएम मोदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और मैंने पहले भी ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले और अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों के मुद्दे पर चर्चा की है. हमने आज भी इस मामले पर चर्चा की.’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने उन्हें इस तरह की तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था.


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत और ऑस्ट्रेलिया के सौहार्दपूर्ण रिश्तों को कोई भी तत्व अपने विचारों या कार्रवाई से आघात पहुंचाए, यह हमें स्वीकार्य नहीं है.’ पीएम अल्बनीज ने इस संदर्भ में जो कदम उठाए हैं. मैं उनको धन्यवाद देता हूं. साथ ही उन्होंने मुझे एक बार फिर से आश्वासन दिया है कि वह ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त एक्शन लेते रहेंगे.’


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ बातचीत के बाद कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध आपसी विश्वास और भरोसे पर आधारित हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेतु बताया और कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर चर्चा की.


इसी साल मार्च में, ब्रिस्बेन में स्थित एक प्रमुख हिंदू मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों द्वारा हमला किया गया था. ऑस्ट्रेलिया में दो महीने में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना थी. द्विपक्षीय वार्ता से पहले, पीएम मोदी को यहां एडमिरल्टी हाउस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी द्वारा सिडनी में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के एक दिन बाद यह वार्ता हुई. सिडनी के समारोह में अल्बनीज ने भी हिस्सा लिया था.


No comments

Advertisment