Bihar Breaking News: शाहपुर थाना के रानीसागर गाँव में चले जम कर ईंट और पत्थर, देखें विडियो

Bihar Breaking News: बिहार राज्य के शाहपुर थाना में पड़ने वाले रानीसागर  गांव में गुरुवार को दो गुटों के बीच लड़ाई हो गई। दो गुट आपस में बाँट गए और इस दौरान दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडा से लेकर ईंट पत्थर तक चले। जिसमें लगभग दस लोग घायल हो गए। आपको बता दें कि इस झड़प की वज़ह से कई लोगों को गंभीर चोटें पहुँची हैं. लेकिन इसमें एक पक्ष के सर्वाधिक लोगों को चोटें आई हैं।


पूरा विडियो देखें: https://youtu.be/o4oEXFc9xOg



इस मारपीट में ना केवल मर्द बल्कि औरतों को भी चोट आई हैं. ख़बर के मुताबिक़ घायलों में दंपती के अलावा बेटा और बेटी भी शामिल हैं। झड़प को लेकर दोनों तरफ से टशन जारी है. यह मामला थाने तक पहुँच गया है और इस  मारपीट को लेकर दोनों ही पक्षों ने एक -दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि पुलिस की खोजबीन कार्रवाई जारी है. हालांकि इस घटना में शामिल कोई भी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.




पूरा विडियो देखें: https://youtu.be/o4oEXFc9xOg  

Bihar Breaking News: अज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  शाहपुर थाना क्षेत्र के रानी सागर गांव में अलग -अलग समाज के दो गुटों के बीच ईंट-पत्थर फेंके जाने को लेकर पहले से तनातनी चली आ रही थी। तभी अचानक गुरूवार को दोनों गुटों के बच्चों के बीच आपसी विवाद और झगडा शुरू हो गया और यही विवाद मारपीट का रूप धारण कर लिया. जिसके बाद दोनों गुटों के लोग सरेआम आपस में भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडा,राड से लेकर ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए। गांव में अफरातफरी मच गई। हमले में एक पक्ष से पुराने होम्योपैथिक चिकित्सक ललन प्रसाद, उनकी पत्नी आंगनबाड़ी सेविका धर्मशीला देवी, पुत्र विशाल कुमार, अमित कुमार, पुत्री प्रियंका कुमारी और निरून कुम्हार घायल हो गए। इसके अलावा दूसरे पक्ष के मो.जुबराईल , मो.ग्यासुद्दीन , मैनुद्दीन और फिरोज आदि को भी चोटें आई हैं। पिटाई से गंभीर रूप से घायल ललन प्रसाद ने बताया कि उनके घर पर ईंट पत्थर फेंका जा रहा था । जिसका विरोध करने को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है।

Post a Comment

0 Comments