6 Superstar Singers Of Bhojpuri: 6 भोजपुरी के सुपरस्टार गायक - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

6 Superstar Singers Of Bhojpuri: 6 भोजपुरी के सुपरस्टार गायक

6 Superstar Singers Of Bhojpuri : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) का बाज़ार आज बहुत बड़ा है. अगर क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों...

6 Superstar Singers Of Bhojpuri : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) का बाज़ार आज बहुत बड़ा है. अगर क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में बात किया जाए तो भोजपुरी सिनेमा व्यापक तौर पर फैला हुआ है. भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Film) को पसंद करने वालों की लम्बी तादाद हैं, इसीलिये भोजपुरी सिनेमा दिन-प्रतिदिन तरक्की की राह पर अग्रसर है. 
6 Superstar Singers Of Bhojpuri

आईये आज हम आपको उन भोजपुरी के सुपरस्टार से (6 Superstar Singers Of Bhojpuri) मिलाते हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन की बदौलत फिल्म इंडस्ट्री में अपने नाम का परचम लहराया है. ये सभी सुपरस्टार (6 Superstar Singers Of Bhojpuri) अपने दर्शकों के दिल पर आज राज करते हैं.

पवन सिंह (Pawan Singh)

इस नाम से तो आप बखूबी वाकिफ़ होंगे. बिहार के आरा शहर से बिलांग करने वाले पवन सिंह की कहानी लोगों को हौसला देती है. एक साधारण से परिवार में जन्मे पवन सिंह ने अपनी ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. बचपन से ही इनको गायकी का जूनून था, लेकिन इन्हें भी खुद नहीं मालूम होगा कि आने वाले दिनों में ना सिर्फ ये गायक बल्कि एक सुपरस्टार नायक (Pawan Singh superhit films) भी बन जायेंगे| गायकी की दुनिया में अपने नाम का परचम लहराने के बाद 2006 में इन्होंने अपनी पहली भोजपुरी की और इसके बाद फिर इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadaw)

किस्मत के धनी और मेहनती दिनेश लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उत्तर प्रदेश के छोटे से गाँव से आकर मुम्बई में जिस तरह से उन्होंने अपने काम से अपने नाम का डंका बजाया, लाखों लोगों की धड़कन बन गए. एक बार इनका मार्केट में गाना और नाम हिट हुआ ‘निरहुआ’ इसके बाद तो जैसे निरहुआ नाम ब्रांड बन गया. निरहुआ ने अपने फ़िल्मी सफ़र (Dinesh Lal Yadaw superhit films) में सैकड़ों सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadaw)

छपरा जिले के खेसारी लाल यादव, जिनके पिता जी कभी लिट्टी चोखा बेचा करते थे. बचपन से ही इनके ऊपर गायकी का जूनून सवार था और शायद उनके इसी जूनून ने दुनिया में लोगों के दिलों में जगह दी. कहते हैं कि तक़दीर और तस्वीर बदलते हुए देर नहीं लगती, अगर इन्सान के अन्दर कुछ कर गुजरने का हौसला हो. कुछ यही कहानी खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadaw superhit songs)पर फिट होती है. गायकी के क्षेत्र में अपने नाम का परचम लहराने के बाद खेसारी लाल यादव ने जब फिल्मों में मारी एंट्री, तो उनकी काबिलियत को साराहा सारी कंट्री|

रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey)

दमदार गायकी और अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) भी आज किसी परिचय के मोहताज़ नहीं है| शुरू से ही इनके अन्दर गायकी की प्रतिभा भरी थी और शायद इसी प्रतिभा ने उनको एक बड़ी पहचान दिलाई. आवाज़ के धनी रितेश पाण्डेय ने जब एक दर्द भरा गाना ’जा ए चन्दा’ (Jaa A chanda Le aawa khabariya) गाया, (Ritesh Pandey Superhit Song) तो पूरी दुनिया ने इनकी काबिलियत को दिल से सलाम किया और देखते-देखते रितेश पाण्डेय सुपरस्टार बन गए| 

गोलू राजा (Golu Raja)

बार-बार की कोशिश ही इन्सान को बड़ी कामयाबी दिलाती है और उसी इंसान को बड़ी पहचान मिलती है, जिसमें कुछ बात होती है. बिहार के मशहूर गायक गोलू राजा (Golu Raja) भी कुछ उन्हीं प्रतिभावानों में से एक है. महुआ टीवी के कार्यक्रम में उन्होंने दिखा दिया था कि गोलू राजा लम्बी रेस के घोड़ा हैं. उनके कई सुपरहिट (Golu Raja Superhit Songs) गाने आज मार्केट में लोगों की जुबां चढ़कर बोलते हैं या यूं कहिये कि आज गोलू राजा हर किसी के दिल पर राज कर रहे हैं. 

प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadaw) 

आजकल मार्केट में प्रमोद प्रेमी यादव (Pramod Premi Yadaw)  का जलवा अभी बखूबी देखने को मिल रहा है. मधुर आवाज़ और शानदार अभिनय से प्रमोद प्रेमी यादव के आज लाखों फैन्स हैं. अलग-अलग विषयों पर गाना, गाने वाले इस गायक ने जब एक बार अपने करीयर का आग़ाज़ कर दिया तो फिर इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. शायद प्रमोद प्रेमी यादव नी भी नहीं सोचा होगा कि इस तरह एक दिन वो लोगों के दिलों पर राज करेंगे. 

अरबिंद अकेला कल्लू (Arbind Akela Kallu)

बिहार के बक्सर जिले के गायक अरबिंद अकेला कल्लू (Arbind Akela Kallu)ने बहुत छोटी उम्र में ही अपना पहला गाना गाया था और उनके उसी गाने ने लोगों के बीच उनको बड़ी पहचान दिलाया था. उनकी गायकी के इस जूनून को देखकर लोग समझ गए थे कि यह गायक लम्बी रेस का घोडा है. अरबिंद अकेला आज ना सिर्फ अपने गानों से बल्कि अपनी सुपरहिट फिल्मों से भी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. आपको बता दें कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फ़िल्में भी दी है.

No comments

Advertisment