Religion: नौरंगा ग्राम सभा में चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Religion: नौरंगा ग्राम सभा में चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन

Religion : चाहे कोई भी युग हो, बिना धर्म  ( Religion)  के उस युग के लोगों का उद्धार नहीं हो सकता. धर्म का ध्वजा जब लहराता है, तभी इंसान हर...

Religion: चाहे कोई भी युग हो, बिना धर्म  (Religion) के उस युग के लोगों का उद्धार नहीं हो सकता. धर्म का ध्वजा जब लहराता है, तभी इंसान हर बाधा को हर पार कर पाता है. आज यह दौर कलियुग का चल रहा है. लेकिन हम देख सकते हैं कि इस दौर में भी कहीं ना कहीं धर्म (Religion) की साँसें हर जगह जीवित हैं, तभी यह दुनिया चल रही है. 


इसी धर्म की परिभाषा को दिखाने के लिए 5Minutes News आपको नौरंगा ग्राम सभा में लेकर चल रहा है, जहाँ दिव्य चातुर्मास्य व्रतानुष्ठान सह हरि नाम महायज्ञ चल रहा है। 4 दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ को स्वामी बालकृष्ण ब्रह्मचारी जी महाराज द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: सिलसिला ज़िन्दगी का 

आपको बता दें कि इस महायज्ञ की शुरुवात 4 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है और 7 नवंबर तक ज़ारी रहेगा। नौरंगा ग्राम सभा के लोगों द्वारा धर्म (Religion) के इस कार्य में भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। बच्चे से लेकर, ज़वान और बुड्ढ़े तक सभी इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं। 
(Religion)

आपको बता दें कि इस महायज्ञ का नाम श्री हरिनाम महायज्ञ है और का आयोजन नौरंगा ग्राम सभा के श्री हरेराम ब्रह्मचारी स्वामी के प्रांगण में किया गया है।


श्री बालकृष्ण ब्रह्मचारी महाराज इस महायज्ञ के माध्यम से लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने के लिए निश्चित तौर पर प्रेरित कर रहे हैं। आज के इस युग में इस तरह का महायज्ञ होना और हरिनाम की ध्वनि को कोने-कोने में पहुंचाना कोई महातेजस्वी पुरुष ही कर सकते हैं।

आपको बता दें कि दिव्य चातुर्मास्य व्रतानुष्ठान सह हरि नाम महायज्ञ का आज दूसरा दिन है। अभी लगातार और दो दिनों तक हरिनाम कीर्तन महायज्ञ जारी रहेगा।

तो धर्म (Religion) के इस महानुष्ठान में पहुंचकर आप भी इस धार्मिक पल का गवाह बन सकते हैं और महायज्ञ के महाकीर्तन का हिस्सा बन सकते हैं|

No comments

Advertisment