नागरिकता संशोधन कानून ( Citizen Amendment Bill 2019 ) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया और साफ तौर पर कहा...
नागरिकता संशोधन कानून (Citizen Amendment Bill 2019)के खिलाफ जारी प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया और साफ तौर पर कहा- जिसको नागरिकता संशोधन कानून (Citizen Amendment Bill 2019) को लेकर जितना विरोध करना है करे, पर इससे सरकार झुकेगी नहीं।
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि बाहर से आए अल्पसंख्यक शरणार्थियों को हमारी सरकार नागरिता जरूर देगी. विपक्ष को जो राजनीतिक विरोध करना है वो करें. बीजेपी और मोदी सरकार अडिग है. उन्होंने कहा कि शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी. वे भारत के नागरिक बनेंगे और सम्मान के साथ दुनिया में रहेंगे.
गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है. मैं दोहराता हूं कि किसी भी अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीनने का कोई सवाल ही नहीं है. विधेयक में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.
कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री (Home Minister Amit shah About Citizen Amendment Bill 2019) ने कहा कि यह नेहरू-लियाकत समझौते का हिस्सा था, लेकिन 70 साल से लागू नहीं हुआ, क्योंकि आप वोट बैंक बनाना चाहते थे. हमारी सरकार ने संधि को लागू किया है और लाखों-करोड़ों लोगों को नागरिकता दी है.
जैसा कि आपको पता होगा कि नागरिकता संशोधन कानून (Citizen Amendment Bill 2019)के खिलाफ पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है और कई जगहों पर इसको लेकर उग्र प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
कई विश्वविद्यालयों में भी तोड़-फोड़ की घटना सामने आई है और सभी नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज गृह मंत्री अमित शाह ने साफ तौर पर कह दिया कि "जिसको विरोध करना है करे, नहीं झुकेगी सरकार"।
No comments