Images Of Neha Dhupiya Photoshoot बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia Photo Shoot) का फोटोशूट मुम्बई के यशराज स्टू...
Images Of Neha Dhupiya Photoshoot
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia Photo Shoot) का फोटोशूट मुम्बई के यशराज स्टूडियो (Yashraj Studio, Mumbai) में आज हुआ। अपने गलैमरस अंदाज़ से हमेशा सबको दीवाना बनाने वाली नेहा धूपिया (Neha Dhupiya) आज भी स्टाइलिश कास्ट्यूम में बेहद खुबसूरत लग रही थीं
यह भी पढ़ें: Red Carpet Of Screen star
यह भी पढ़ें: आ गया भोजपुरी का बड़ा चैनल
जैसा कि आप जानते हैं कि नेहा धूपिया को उनकी बेहतरीन एक्टिंग (Neha Dhupiya Super Acting) और दमदार अदा के लिए जाना जाता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दिया है और कई तरह की अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब गुदगुदाया है।
यह भी पढ़ें: रूप कुमार राठौर की किताब लांच
क्या कूल हैं हम (Kya Cool hain Hum), तीसरी (Teesari Aankh) आंख, विलेन (Neha Dhupiya in film Villain), चुप चुप के (Chup Chup ke Bollywood film) आदि बड़ी फिल्मों में नेहा धूपिया ने अपनी एक्टिंग से लोहा मनवाया है कि वो हर तरह के किरदार को बखूबी निभा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: सिलसिला ज़िन्दगी का
देखिये नेहा धूपिया के फोटोशूट (Neha Dhupia Photo Shoot)
की शानदार तस्वीरें।
No comments