पवन सिंह और निरहुआ का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम आज, फ्री में मिल रहा पास - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

पवन सिंह और निरहुआ का अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम आज, फ्री में मिल रहा पास

अभी हाल हीं में Zee Entertainment ने अपना नया भोजपुरी फिल्मी चैनल लांच किया है, जिसका नाम है Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप) । जिसका खूबसूरत सा...

अभी हाल हीं में Zee Entertainment ने अपना नया भोजपुरी फिल्मी चैनल लांच किया है, जिसका नाम है Zee Biskope (ज़ी बाइस्कोप)। जिसका खूबसूरत सा टैगलाइन है- आठों पहरिया लूटा लहरिया।
Wikipedia

इस चैनल का प्रोमोशन पिछले कई दिनों से ज़ोर-शोर से जारी है और इसमें भोजपुरी के दिग्गज सितारे शिरकत कर रहे हैं और इसका प्रचार कर रहे हैं।


इसी सिलिसला को आगे बढ़ाते हुए Zee Biskope पटना में आज यानि शनिवार शाम 4.30 बजे से अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्राम का आयोजन कराया है। जिसमें पावरस्टार पवन सिंह और सुपरस्टार निरहुआ अपना जलवा बिखेरते हुए नज़र आएंगे। 

साथ ही आपको 'निरहुआ चलल लंदन' फ़िल्म  बड़े स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि इस भव्य प्रोग्राम के लिए आपको Zee बाइस्कोप फ्री एंट्री पास दे रहा है, जिसे आप Zee बिहार झारखंड के ऑफिस से ले सकते हैं।

अगर आप पवन सिंह और निरहुआ का लाइव प्रोग्राम देखना चाहते हैं तो पहुंचे बापू सभागार, पटना, शाम 4:30 बजे स्व।

No comments

Advertisment