हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी ( Shabana Azmi injured In a road accident) एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई हैं। उनक...
हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आज़मी (Shabana Azmi injured In a road accident) एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई हैं। उनके साथ उनके कर का ड्राइवर भी ज़ख्मी हो चुका है।
आपको बता दें कि शबाना आज़मी (Shabana Azmi) आज पुणे से मुंबई आ रही थी। जैसे ही उनकी कार खालापुर पहुंची, वही एक्सप्रेस वे पे एक ट्रक उनकी गाड़ी से टकरा गया और इसी दौरना वो और उनका ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए।
गाड़ी में उनके साथ प्रसिद्ध शायर और गीतकार जावेद अख्तर भी मौजूद थे। पर वो बिल्कुल सुरक्षित हैं। लेकिन शबाना आज़मी और उनके ड्राइवर को गहरी चोट आई है और दोनों को MGM हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
No comments