Horoscope Today : हर रोज आप अपना राशिफल ( Horoscope Today) पढ़ते हैं. आपकी राशियों का जुड़ाव कहीं ना कहीं आपके जीवन से रहता है. 5minu...
Horoscope Today: हर रोज आप अपना राशिफल (Horoscope Today) पढ़ते हैं. आपकी राशियों का जुड़ाव कहीं ना कहीं आपके जीवन से रहता है. 5minutesnews हर दिन कोशिश करता है कि आपके सुबह बिस्तर छोड़ने से पहले हम आप तक आपका राशिफल पहुंचा दें.
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि अगर आपको पंडित राजेश चतुर्वेदी जी के द्वारा लिखा हुआ राशिफल पसंद आता है, तो हमारे पोस्ट पर आप ज़रूर कमेन्ट करें. आपका कमेन्ट हमें हौसला देता है, कुछ नया और बड़ा करने का.
- Aries
- मेष- आज आप कोई भी कार्य करने से पहले सौ बार सोच-विचार कर लें. धैर्यपूर्वक काम में लगे रहें. सही समय का इंतज़ार करें. ज़रूरी दस्तावेजों को एकत्रित करने में ध्यान दें. निजी संबंधों में मजबूती आयेगी . क्रोध की अधिकता रहेगी. सावधानी बरतें. सामाजिक कार्य कर सकते हैं.Taurus
- वृष – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. मित्रों से आज मन-मुटाव हो सकता है. ज़रूरी काम को समय रहते पूरा कर लें. आपको लाभ प्राप्त होने की संभावना है. मन को एकाग्रचित्त करें. अध्यात्म के प्रति आपका झुकाव रहेगा. पुत्र के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतिति रहेंगे.
- Gemini
- मिथुन- आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आत्मबल बढ़ेगा. लेन-देन के मामलों में सावधान और सतर्क रहें. सूझ-बूझ से काम लें. नौकरी की तलाश में कहीं जा सकते हैं. सुख-सुविधा के सामान पर पैसा खर्च हो सकता है. माँ दुर्गा का पूजन करें.
- Cancer
- कर्क- आज अचानक कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्य संबन्धी थोड़ी परेशानी हो सकती है। परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक बीतेगा। आवश्यक कार्यों में खर्चा हो सकता है। आर्थिक लाभ के लिए दिन अच्छा है। नौकरी करने वालों के लिए कार्यालय में आज वातावरण अनुकूल रहेगा। वाणी पर संयम बरतें।
- Leo
- सिंह- आज व्यावसायिक सन्दर्भ में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. किन्तु आमदनी में बढ़ोतरी होगी. वैवाहिक जीवन सुखद एवं अनुकूल रहेगा. पारिवारिक जीवन अच्छा होगा, संतान तथा प्रेम-संबंधी को लेकर चली आ रही समस्या दूर होगी. माता-पिता से सम्बन्ध मधुर होंगे. धार्मिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं. गायत्री मन्त्र का जाप करें.
- Virgo
- कन्या- आज आर्थिक मामलों में सुधार होगा. व्यापारिक यात्राओं का योग बन रहा है. कामों में सफलता मिलेगी, प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाक़ात होगी. लाभप्रद सौदा हाथ लगेगा. स्वास्थ्य कुछ नरम-गरम रह सकता है. प्रेम सम्बन्ध में खटास हो सकती है. सावधान रहें, सतर्कता बरतें.
- Libra
- तुला- आज आपका दिन बेहतर होगा. आपका कार्य आज पूर्ण हो सकता है. अपनों से सहयोग प्राप्त होगा. प्रेम सम्बन्ध के मामले में आप भाग्यशाली रहेंगे. जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है. सामाजिक दायरा बढ़ सकता है. आज आप भविष्य को लेकर मनसौदा बना सकते हैं. दुश्मन परास्त होंगे, व्यर्थ की बातों में ना पड़ें.
- Scorpio
- वृश्चिक- आज आपका दिन आपके लिए खुशी भरा रहेगा. दिमागी स्थिति सुधरेगी. आज धन लाभ का योग है. पुत्री को लेकर कुछ अच्छी ख़बर आयेगी. आज आपके घर मेहमान बना सकते हैं. आज धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं. पत्नी के साथ शापिंग करने जा सकते हैं. सावधानी बरतें.
- Sagittarius
- धनु- आज आपकी सारी चिंताएं दूर होंगी. किसी अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा. धन व्यय होंगे. आज आप पूरे दिन ऊर्जा से भरे रहेंगे. घर में खुशी का माहौल रहेगा. आज गौ को रोटी खिलाएं. अपने दिमाग का बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कोई अच्छी ख़बर शाम तक मिल सकती है.
- Capricorn
- मकर- आज आपको उन्नति मिलेगी. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. किसी का सहयोग ले सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खुशहाली भरा रहेगा. आज संबंधों में मधुरता आयेगी. मन की एकाग्रता बढ़ेगी, व्यापार अच्छा रहेगा. आपके कामों की सराहना होगी, वाणी पर नियंत्रण रखें.
- Aquarious
- कुम्भ- आज आप अचानक यात्रा पर जा सकते हैं. खुद को तानव-मुक्त रखेंगे तो बेहतर होगा. कार्यालय में काम की अधिकता परेशानी का कारण बन सकता है. समय रहते स्वास्थ्य कको लेकर सतर्क रहें.काम के प्रति लापरवाही न बरतें. खान-पान का ध्यान रखें, अन्न दान करें.
- Pisces
- मीन- आज आपका दिन भाग्योदय लेकर आएगा. धन का आगमन होगा. विरोधी परास्त होंगे. प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में निवेश के लिए सही समय है. आर्थिम रंगी रहेगी. परिवार में किसी बुजुर्ग की तबीयत को लेकर परेशानी आ सकती है. मौसम के अनुसार खान-पान का ध्यान रखें. वस्त्र दान और फल दान करें.
यह भी पढ़ें: रामायण के वो किरदार आपको याद हैं
हर तरह की ताजा ख़बर से अपडेट रहने के लिए सबस्क्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल को:
यह भी पढिये: स्टार स्क्रीन अवार्ड का रेड कारपेट
यह भी पढ़िए: स्टार स्क्रीन अवार्ड्स 2019 की तस्वीरें
हर इंसान हर सुबह यही जानने की कोशिश करता है कि आज का उसका दिन कैसा रहेगा? अपने स्वाथ्य के बारे में, शिक्षा के बारे में व्यवसाय के बारे में और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े अन्य पहलूओं के बारे में|
यह भी पढ़ें: आ गया भोजपुरी का सबसे बड़ा चैनल
यह भी पढ़ें: IBFA 2019 सिंगापुर में बजेगा भोजपुरिया डंका
तो लीजिये जानिये आज का अपना राशिफल, जिसे आपके लिए लेकर आये हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधेजी (काशी वाले)| देखिये कैसा रहेगी आज की आपकी दिनचर्या?
ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले) ने आज का आपके राशिफल (Horoscope 10 December) के बारे में बताया| 5minutes news हर दिन आपके लिए राशिफल (Horoscope Today) लेकर आयेगा|
ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले) से आप अपनी जन्मकुंडली या शादी-विवाह के पूजा पाठ के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं|
ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले)
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी
Contact- 7985958845
Contact- 7985958845
No comments