Horoscope Today: इन राशिवालों की किस्मत आज बदल रही है - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Horoscope Today: इन राशिवालों की किस्मत आज बदल रही है

  Horoscope Today : हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से लेकर, महीना और साल तक का हाल  बयाँ...

 Horoscope Today: हर इंसान की अपनी-अपनी राशि होती है और हर राशि कुछ ना कुछ कहती है| हमारी दिनचर्या से लेकर, महीना और साल तक का हाल बयाँ करती हैं हमारी राशियाँ (Horoscope Today)


Horoscope Today: इन राशिवालों की किस्मत आज बदल रही है


मेष- आजा आपको अत्यधिक मेहनत करना पड़ सकता है. भाग्य के भरोसे ना बैठें, कर्म करें, व्यापारिक लाभ होगा. धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी. पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. संत दर्शन संभव है. सावधानी पूर्वक काम करें.

वरिश- आज का दिन आपके लिए शुभ और सुखकारक साबित होगा. पुराने मित्रों से मुलावात होगी. सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. विवादों से दूर रहें. पूंजी निवेश से लाभ होगा. जीवन-साथी के स्वास्थ्य की चिंता होगी. परोपकारी कार्य कर सकते हैं.

मिथुन- आज आपके पुराने पारिवारिक मामले सुलझ सकते हैं. सम्पति विव्वाद में सफलता हाथ लगेगी. आपके अपने आपको धोखा दे सकते हैं. सतर्क रहें. आकस्मिक धन लाभ संभव है. व्यापार विस्तार की योजना टालें. विरोधी आपके कार्यों की सराहना करेंगे.

कर्क- आज आपका दिन सामान्य रहेगा. किसी के दिखावे में आ कर अपना व्यवहार ना बदलें. जैसे हैं, वैसे रहने में आपका फायदा है. अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए मेहनत में लगे रहें, सफलता ज़रूर कदम चूमेगी. अनावश्यक झगडे हो सकते हैं. यात्रा का योग बन रहा है.

सिंह- आज किसी विशिष्ट अतिथि का आगमन हो सकता है. अपने अधिकारी को आकर्षित करने में सफल रहेंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मी आपसे द्वेष रखते हैं. सतर्क रहें और शिकायत का मौक़ा ना दें. लाल वस्त्र पहनने से लाभ होगा, बजरंग बाण का पाठ करें, भाग्योदय संभव है.

कन्या- कार्य के प्रति आपकी रूचि देखकर लोग दांग रह जायेंगे. अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे. साझेदारी से लाभ होगा. अनाज-व्यापारियों के लिए समय उत्तम है. विवाह योग्य जातक के लिए समय अनुकूल है. आर्थिक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. आज नई योजना बना सकते हैं.

तुला- आज आपक्को कोई भी कार्य करने से पूर्व पूरी तरह से सोच-विचार कर लेना चाहिए. धैर्य पूर्वक काम में लगें. समय का इंतज़ार करें. ज़रूरी दस्तावेजों को एकत्रित करने में समय व्यतीत होगा. निजी संबंधों में मजबूती आयेगी. क्रोध की अधिकता रहेगी. सावधानी बरतें. कुछ शुभ अवसर प्राप्त होने के योग हैं.

वृश्चिक- आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. मित्रों से आज मनमुटाव हो सकता है. ज़रूरी कार्य को समय पर पूर्ण करें, आपको लाभ प्राप्त होगा. मन को एकाग्रचित रखें. अध्यात्म के प्रति आपका झुकाव रहेगा. पुत्री के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रहेंगे. आज आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी.

धनु- आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहेगा. आत्मबल बढ़ेगा. लेन-देन के मामलों में सावधान एवं सतर्क रहें. सूझ-बूझ से काम लें. नौकरी की तलाश में यात्रा हो सकती है. सुख-सुविधा के सामान पर पैसे खर्च हो सकते हैं.

मकर- आज आप पारिवारिक समारोह में शामिल हो सकते हैं. विरोधी आपकी प्रतिष्ठा धूमिल करने का दुस्साहस करेंगे. तालमेल के चलते कार्य स्तःल पर विवाद संभव है. न्याय पक्ष मजबूत होगा. किसी से आर्थिक मदद मिलने का योग बन रहा है. अनावश्यक और पैसे किसी को ना दें.

कुभ- आज उत्साह में वृद्धि का योग है. नया कार्य शूरू करना चाहते हैं, जिसमें आपको सफलता मिलती नज़र आ रही है. लकड़ी के व्यापार से जुड़े लोगों को अच्छा मुनाफ़ा प्राप्त हो सकता है. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा. समय आपके लिए अनुकूल है. सावधानी बरतें. महिलाओं के लिए समय बेहतर है.

सबसे सस्ता यहाँ से खरीदें 



मीन – आज आप व्यवहार में नम और साधारण बने रहेंगे. धन लाभ भी संभव है. पारिवारिक विवादों को लेकर आप चिंतित रहेंगे. अपने विचारों को शुद्ध रखें. व्यापारिक यात्रा हो सकती है. आज आप सामाजिक कार्यों में सफल होंगे. फल का दान करें. पड़ोसी आप पर मेहरबान रहेंगें. 



हर तरह की ताजा ख़बर से अपडेट रहने के लिए सबस्क्राइब करें हमारे यूट्यूब चैनल को: 


हर इंसान हर सुबह यही जानने की कोशिश करता है कि आज का उसका दिन कैसा रहेगा? अपने स्वाथ्य के बारे में, शिक्षा के बारे में व्यवसाय के बारे में और अपनी ज़िन्दगी से जुड़े अन्य पहलूओं के बारे में|


तो लीजिये जानिये आज का अपना राशिफल, जिसे आपके लिए लेकर आये हैं ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधेजी (काशी वाले)| देखिये कैसा रहेगी आज की आपकी दिनचर्या?

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले) ने आज का आपके राशिफल (Horoscope 10 December) के बारे में बताया| 5minutes news हर दिन आपके लिए राशिफल (Horoscope Today) लेकर आयेगा| 

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले)  से आप अपनी जन्मकुंडली या शादी-विवाह के पूजा पाठ के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं|

ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश चतुर्वेदी राधे जी (काशी वाले)
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी 
Contact- 7985958845

No comments

Advertisment