Upcoming Bollywood Film Gul Makai: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार गुल मकई बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म गुल मकाई (Upcoming Bollywood...
Upcoming Bollywood Film Gul Makai: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार गुल मकई
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म गुल मकाई (Upcoming Bollywood Film Gul Makai) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है| जी हाँ, गुल मकई का प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कल मुम्बई में किया गया. इस मौके पर फिल्म गुल मकई के सभी कलाकार उपस्थित थे|
यह भी देखें-: वो लम्बे बालों वाला लड़का
Press Conference of Film Gul Makai: https://youtu.be/4rJFtUYzxKY
इस फिल्म के सभी कलाकारों के चेहरे पर इस फिल्म के आने की खुशी (Upcoming Bollywood Film Gul Makai)साफ़ तौर पर नज़र आ रही थी. लीक से हटकर बनी यह फिल्म निश्चित तौर पर बॉलीवुड में इतिहास बनायेगी.
अमज़द खान द्वारा निर्देशित फिल्म गुल मकाई (Gul Makai Film Director Amzad Khan) का सभी को बेसब्री से इंतज़ार था और अब यह इंतज़ार पूरा होने वाला है. दर्शकों को एक बेहतरीन कहानी के साथ एक शानदार फिल्म देखने को मिल सकती है, जो है ज़रा हट के.
यह भी देखें: बिहार पर आधारित वेब सीरिज आरा जिला घर बा
'गुल मकाई' फिल्म के प्रेस कांफ्रेंस (Press confrence of Gul Makai) में उपस्थित हुए इस फिल्म के सभी कलाकारों (Starcast Of Film Gul Makai) ने अपने-अपने किरदार के साथ-साथ, इस फिल्म से जुड़े तमाम अनुभव को साझा किया. सभी कलाकारों के चेहरे पर खुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी| प्रेस कांफ्रेंस की झलक पूरी हो गयी लेकिन अभी पूरी फिल्म की झलक (Upcoming Bollywood Film Gul Makai) बाकी है.
फिल्म गुल मकाई की कहानी (Story Of Gul Makai)
फिल्म गुल मकाई (Upcoming Bollywood Film Gul Makai) एक लड़की की शाहस और उत्पीडन की कहानी है, जो अपने डर पर काबू पाती है. The Gul Makai नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़जई (Malala Yusufjai) की साहसी यात्रा और संघर्ष का लेखा-जोखा बताती है. स्वात घाटी में सभी को मुफ्त शिक्षा देने से लेकर विनम्र परवरिश की कहानी कहती है.
गुल मकाई के स्टारकास्ट
रीमा शेख (Reema shekh in Gul Makai), अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni in Gul Makai), दिव्या दत्ता (Divya Dutta in Gul Makai), ओम पुरी (Om Puri in Gul Makai), आरिफ़ ज़कारिया, मुकेश ऋषि, अभिमन्यु सिंह, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi in Gul Makai), चंद्रशेखर दत्ता.
प्रेस कांफ्रेंस में बतौर गेस्ट मौजूद थे
जन्नत जुबेर, अदिति शर्मा, विशाल जेठवा, भाविन भानुशाली, अवनीत कौर, सोनाली जफ्फर, गुलफाम खान, अश्नूर कौर, सिद्धार्थ निगम, आशिका भाटिया.
No comments