कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज देश को संबोधित करेंगे देश के प्रधानमंत्री - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

कोरोना वायरस के मुद्दे पर आज देश को संबोधित करेंगे देश के प्रधानमंत्री

तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. जिस तरह से कोरोना वायरस अपना पाँव फैला रहा है, इसमें दो...



तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की. जिस तरह से कोरोना वायरस अपना पाँव फैला रहा है, इसमें दो मत नहीं कि लोगों के चेहरे पर डर की कई लकीरें उभर चुकी हैं.

पूरी दुनिया डरी हुयी है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके है और अभी लगातार आते ही जा रहे हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं. 

इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं.

वहीं पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा. इससे पहले पीएम मोदी ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. इसमें जांच की सुविधा का विस्तार भी शामिल है.

प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया.

वहीं पीएम मोदी ने राज्य सरकारों, मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, सेना और अर्धसैनिक बलों के साथ ही उड्डयन क्षेत्र, म्यूनिसिपल स्टाफ समेत उन सभी का धन्यवाद किया, जो कोरोना का मुकाबला करने में जुटे हैं.


No comments

Advertisment