Corona Virus in India: ये है भारत में कोरोना वायरस पाजिटिव लोगों का आंकड़ा

जिस तरह से कोरोना वायरस (Corona Virus) अपना पाँव फैला रहा है, इसमें दो मत नहीं कि लोगों के चेहरे पर डर की कई लकीरें उभर चुकी हैं.
Corona Virus in India: ये है भारत में कोरोना वायरस पाजिटिव लोगों का आंकड़ा

पूरी दुनिया (People scared From Corona) डरी हुयी है. इससे भारत भी (Corona Virus in India) अछूता नहीं है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आ चुके है और अभी लगातार आते ही जा रहे हैं. आज भी महाराष्ट्र में दो कोरोना (Corona Virus Positive In Maharashtra) पोजिटिव पाए गए हैं.  इस तरह संक्रमित लोगों की संख्या 175 हो गई है.

देखिये कहाँ और कितने कोरोना पोजिटिव (Corona Postive Breaking News) भारत में पाए गए हैं? इसमें तीन लोगों की मौत और 16 सही होकर घर जा चुके हैं. यानी अभी एक्टिव केस 156 हैं.

कोरोना पाजिटिव् आंकड़ा (Corona Positive in India) बढ़ता हुआ
 महाराष्ट्र में 49 
दिल्ली में 10 हरियाणा में 17कर्नाटक में 14
केरल में 27
पंजाब में 2 राजस्थान में 7
तमिलनाडु में एक
तेलंगाना में 13
जम्मू-कश्मीर में 4 लद्दाख में 8 उत्तर प्रदेश में 19
उत्तराखंड में एक
 ओडिशा में एकछत्तीसगढ़ में एक
पश्चिम बंगाल में एक
आंध्र प्रदेश में 2

Post a Comment

0 Comments