Corona Virus के चलते IPL 2020 15 अप्रैल तक के लिए टला - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Corona Virus के चलते IPL 2020 15 अप्रैल तक के लिए टला

Corona Virus के कहर को देखते हुए IPL 2020 (IPL2020 postpone for 15 April) को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित  कर दिया गया है। 29 मार्च से श...


Corona Virus के कहर को देखते हुए IPL 2020 (IPL2020 postpone for 15 April) को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित  कर दिया गया है। 29 मार्च से शुरू होने वाले IPL का डेट 15 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ाया गया है।  

तय कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च को आईपीएल का आगाज होना था. बताया जाता है कि टीम के मालिकों ने सुझाव दिया था कि कोरोनो वायरस के प्रकोप के बीच टी 20 लीग को कुछ हफ्तों के लिए टाला जा जाए.


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने भयावह कोरोना को महामारी घोषित किया है. जैसा कि आपको पता होगा कि भारत सरकार द्वारा 15 अप्रैल तक वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में IPL में विदेशी खिलाड़ियों का शामिल होना नामुमकिन है। इससे पहले फ्रेंचाइजी ने कहा था कि वे बंद दरवाजे के पीछे खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के बिना नहीं.

IPL postpone Till 15 April

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, 'बोर्ड ने आईपीएल के आगामी सीजन को 15 अप्रैल तक स्थागित करने का फैसला किया है. यह फैसला कोरोना वायरस के कारण फैली स्थिति के कारण लिया गया है.'

BCCI Postpone IPL Till 15 April

बोर्ड ने कहा, 'बीसीसीआई सभी हितधारकों को लेकर चिंतित है, इसे बड़े पैमाने पर देखा जाए तो सामाजिक स्वास्थ्य को लेकर. हम इस बात को सुनिश्चित करने को लेकर सभी कदम उठा रहे हैं कि आईपीएल से जुड़े सभी लोगों, जिनमें प्रशंसक भी शामिल हैं, को सुरक्षित माहौल मिले.'
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि विश्वभर में खौफ का माहौल पैदा करने वाली इस घातक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने तक कोई खेल प्रतियोगिता नहीं होगी.

दिल्ली से पहले कर्नाटक ने भी आईपीएल मैचों की मेजबानी करने में अनिच्छा व्यक्त की थी, जबकि महाराष्ट्र ने टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज भी बंद दरवाजों के पीछे खेली जा रही है.

No comments

Advertisment