वित्त मंत्री का ऐलान, 1.70 लाख करोड़ रुपये गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

वित्त मंत्री का ऐलान, 1.70 लाख करोड़ रुपये गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है और पूरी तरह देश लॉकडाउन हो चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि देश की इकॉनमी ...

कोरोना वायरस की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है और पूरी तरह देश लॉकडाउन हो चुका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि देश की इकॉनमी स्थिति से बड़ा नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ऐसे में भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी राहत दी है. जी हाँ, गरीब और मजदूरों का ध्यान रखते हुए बड़े पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को 1.70 लाख करोड़ की मदद की जाएगी.


-वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि जो कोरोना कमांडोज इस जंग को लड़ रहे हैं, उन्हें 15 लाख का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाएगा.

-वित्त मंत्री ने साथ ही बताया कि कोई गरीब भूखा न रहे, इसके लिए सरकार ने इंतजाम किए हैं. निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त गेहूं या चावल अगले तीन महीने तक मिलेगा. इसका फायदा 80 करोड़ लाभार्थी को मिलेगा. इसके अलावा 1 किलो दाल का प्रावधान किया गया है.

इससे पहले 24 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम लोगों से जुड़े कई ऐलान किए थे. इसके तहत अगले 3 महीने के लिए ATM से कैश निकालना फ्री कर दिया गया है. मतलब ये कि अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम से कैश निकालते हैं तो उस पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. 

इसके साथ ही मिनिमम बैलेंस का झंझट भी खत्म हो गया है. वहीं, वित्त मंत्री ने सभी व्यापार वित्त ग्राहकों के लिये डिजिटल कारोबार सौदे को लेकर बैंक शुल्क कम करने की भी घोषणा की है.डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये यह कदम उठाया गया है.

No comments

Advertisment