Janta Curfew: 22 मार्च को नहीं चलेंगी 3700 ट्रेनें, अगर आप ट्रेन में हैं तो..



कोरोना वायरस के कारण ठप हो जाएंगी 3700 ट्रेनें। शनिवार रात से रविवार रात तक पूरे भारत में ट्रेन पटरियां शांत रहेंगी।  
Janta Curfew: 22 मार्च को नहीं चलेंगी 3700 ट्रेनें, अगर आप ट्रेन में हैं तो..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'जनता कफ्र्यू' (Janta Curfew) के पालन के आहवान के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का निर्णय लिया है।


अगर कोई ट्रेन चल रही है और बीच सफर में ही है तो अमे होते ही ट्रेन को रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा। यही नहीं, इस दौरान मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली जैसे महानगरों में लोकल ट्रेनों का संचालन भी अत्यंत सीमित रहेगा। यह पहली बार हो रहा है कि रेल संचालन इतनी बड़ी संख्या रोका गया है।

ट्रेन संचालन पर ब्रेक

रेल मंत्रालय की ओर से सभी महाप्रबंधकोंको जारी निर्देश के अनुसार 21-22 मार्च की उक्त अवधि के दौरान कोई भी जोन अपने यहां से कोई ट्रेन नहीं चलाएगा। इसका मतलब हुआ कि देश भर में रोजाना चलने वाली 2400 पैसेंजर ट्रेने तथा 1300 मेल/एक्सप्रेस ट्रेने नहीं चलेंगी। इन ट्रेनों के लिए की गई बुकिंग रद मानी जाएगी और इनका पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments