आखिरकार होने कमलनाथ ने मुख्यमंत्री (Kamalnath Resign In MP) पद से स्थिपा दे दिया। शाम को वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने प्रेस कॉ...
आखिरकारहोने कमलनाथ ने मुख्यमंत्री (Kamalnath Resign In MP) पद से स्थिपा दे दिया। शाम को वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Kamalnath Live Press Conference) में इस्तीफे का ऐलान किया. दूसरी ओर शिवराज चौहान ने बीजेपी के विधायकों को डिनर पर बुलाया है.
कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान किया. 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं था और आज शाम को फ्लोर टेस्ट होना था. लेकिन उससे पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया.
कमलनाथ के स्थिपे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट (Shivraj SIngh Chauhan) करते हुए कहा- सत्यमेव जयते|
कमलनाथ के स्थिपे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट (Shivraj SIngh Chauhan) करते हुए कहा- सत्यमेव जयते|
सत्यमेव जयते! https://t.co/yJO30wvRsg— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 20, 2020
कमलनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आया. हमारी सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा, बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया लेकिन हमें उनके लिए काम नहीं करने दिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए खुशी इज़हार किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए खुशी इज़हार किया है.
मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) March 20, 2020
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने 22 विधायकों को बंधक बनाया और ये पूरा देश बोल रहा है. करोड़ों रुपये खर्च कर खेल खेला जा रहा है. एक महाराज और उनके 22 साथियों के साथ मिलकर साजिश रची.
Madhya Pradesh: #KamalNath arrives at Raj Bhavan in Bhopal. He has resigned as the CM, ahead of the floor test in the state assembly which was to be held today. pic.twitter.com/ZDoDjGjfxk— ANI (@ANI) March 20, 2020
सीएम बोले कि जिसकी सच्चाई थोड़ी समय में सामने आएगी. हमने तीन बार विधानसभा में अपनी बहुमत साबित की. बीजेपी की ओर से जनता के साथ विश्वासघात किया जा रहा है और लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या की जा रही है, जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
No comments