Amitabh Bachchan ने किया ट्वीट- वर्कफ्रॉम होम से न्यूटन ने किया था कमाल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Amitabh Bachchan ने किया ट्वीट- वर्कफ्रॉम होम से न्यूटन ने किया था कमाल

कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. मॉल बंद है, सिनेमा हाल बंद है. मनोरंजन की दुनिया भी थम चुकी है. स्पोर्...


कोरोना वायरस (Corona Virus) ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है. मॉल बंद है, सिनेमा हाल बंद है. मनोरंजन की दुनिया भी थम चुकी है. स्पोर्ट्स इवेंट्स कैंसिल हो चुके हैं तो  शेयर मार्केट भी पूरी तरह लुढ़क चुका है.

Amitabh Bachchan ने किया ट्वीट- वर्कफ्रॉम होम से न्यूटन ने किया था कमाल

यूं कहे कि जनजीवन कोरोना वायरस के चलते पूरी तरह प्रभावित हो चुका है. आम इंसान से लेकर सेलिब्रिटी तक घर पर रहकर वक़्त गुज़ार रहे हैं. यह शौक़ नहीं बल्कि मजबूरी है. कोरोना को रोकने के लिए हर देश अपने-अपने तरीके से कोई तरकीब ढूँढने के फ़िराक में लगा हुआ है.

महामारी के इस महा दौर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Bollywood Superstar Amitabh Bachchan) ने लोगों के अन्दर सकारात्मकता जगाने के लिए एक अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके माध्यम से बिग बी ने ब्यूबॉनिक प्लेग महामारी का उदाहरण देते हुए कहा है- सन 1665 में ब्यूबॉनिक प्लेग (Bubonic Plague) की महामारी के चलते कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) को बंद करना पड़ा था. घर पर रहकर खाली वक्त बिताने के दौरान ही न्यूटन ने कैलकुलस (Newton’s Calculas) और ग्रेविटी की थ्योरी खोजी थी.


अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, "लोगों के घर से काम करने की वजह से आजकल बेहतर काम हो रहा है. हमारे सहकर्मियों पर भरोसा बढ़ाने के लिए उन्हें मौके दीजिए." अमिताभ के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने कमेंट के रिप्लाई में लिखा- कोरोना वायरस 9 से 12 घंटे तक किसी सतह पर जीवित रहता है. कर्फ्यू सुबह 7 से 9 बजे तक है और फिर रात में लोग सो जाएंगे."

 जैसा कि आपको पता होगा कि कोरोना वायरस के चलते कई कंपनियों ने सबको घर से काम करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में लोग अपने office नहीं जा रहे हैं. इसी को देखते हुए मिस्टर सीनियर बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर (Big B Twitter account) यह पोस्ट शेयर करते हुए लोगों का हौसला बढ़ाया है.

No comments

Advertisment