UP News Live: नौरंगा की ललकार, गंगा नदी पर पक्का पुल हो तैयार



UP News Live: नौरंगा घाट पर पक्का पुल की जंग अब रंग लाती दिख रही है। आंदोलन की एक बड़ी रूप-रेखा तैयार हो चुकी है। नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने अपने हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी कमर कस ली है। 

नौरंगा की ललकार, आवाज़ होगी आर-पार। कई तरह के स्लोगन से सुसज्जित बैनर्स इस बात का अंदेशा दे रहे हैं कि आने वाले दिनों में यह लड़ाई और भी बड़ी होने जा रही है। 

पिछले कुछ दिनों पहले ही डीएम ऑफिस के सामने  नौंरगा ग्राम सभा के लोगों ने बड़े तौर पर धरना प्रदर्शन किया था और उसी समय ऐलान कर दिया था कि हमारी आवाज़ को परवाज़ नहीं मिली तो एक नए आंदोलन की आग़ाज़ करेंगे। 

और अब वही आंदोलन एक बड़ा रूप लेता हुआ दिखाई दे रहा है। नौरंगा ग्राम सभा के लोगों ने NH- 31, दयाछपरा, (UP News Live)आज चक्का जाम करने का फैसला किया है। 


गांव के लोग पूरे जोश और जुनून के साथ इस आंदोलन में भाग ले रहे हैं और सबने ठान लिया है कि अगर हमारी बात नहीं सुनेगी सरकार, तो ज़ारी रहेगी हमारी ललकार।

विदित हो कि नौरंगा गंगा घाट (UP News Live)
का पक्का पुल शिवपुर घाट चले जाने के बाद यहां के लोगों में काफी आक्रोश दिख रहा है और इस आंदोलन की आवाज़ कहाँ तक जाती है, देखने वाली बात होगी।

Post a Comment

0 Comments