Weather Forecast : हो रही बारिश से किसान परेशान, क्या रहम करेंगे भगवान? कल से हो रही लगातार बारिश की वजह से किसानों की हालत खराब ...
Weather Forecast: हो रही बारिश से किसान परेशान, क्या रहम करेंगे भगवान?
कल से हो रही लगातार बारिश की वजह से किसानों की हालत खराब है।हर तरफ खेतों में फसलें लहलहा रही हैं। लेकिन प्रकृति की नज़र जैसे लगनी शुरू हो चुकी है।
बिना मौसम बारिश होने की वज़ह से किसान हैं परेशान और सोच रहे हैं क्या रहम करेंगे भगवान? यूपी और बिहार के कई जगहों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वज़ह से हर तरफ मानो हाहाकार मचा हुआ है।
लोग इस असामयिक बारिश की वजह से इतने डरे हुए हैं कि भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि रहम करो भगवान!
5Minutes News आपको गाँव के एक तस्वीर और वीडियो दिखा रहे हैं, जहां मूसलाधार बारिश की वज़ह से फसलें झुक गई हैं। किसानों के चेहरे पर फसलों के बर्बाद होने का खौफ़ साफ नज़र आ रहा है।
अभी आशंका है कि अगले कुछ घण्टों तक बारिश होने वाली है। कहीं-कहीं ओला पड़ा है और अभी कहीं ओला गिरने वाला है।
अब देखना है कि इस त्रासदी के दौर में परेशान किसानों के ऊपर अपनी दया का सागर कितना बरसाते हैं भगवान!
No comments