COVID 19: सभी गाँव के सभी युवाओं से एक अपील है, कृपया एक बार ज़रूर पढ़ें - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

COVID 19: सभी गाँव के सभी युवाओं से एक अपील है, कृपया एक बार ज़रूर पढ़ें

एक बात तो तय है कि जब तक हम रोगी नहीं हो जाते, हमारा समाज और गाँव (Corona in Village) रोगी नहीं हो जाता, तब तक हम यकीन ही नहीं करते कि यह ...

एक बात तो तय है कि जब तक हम रोगी नहीं हो जाते, हमारा समाज और गाँव (Corona in Village) रोगी नहीं हो जाता, तब तक हम यकीन ही नहीं करते कि यह रोग आया है।

आज देखते- देखते COVID 19 रोग शहर और नगर से गांवों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है। हमारे पास पड़ोस के गांव में पहुंच गया है। इसलिए सावधान! खास कर के गांव के युवाओं को इसे रोकने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाने होंगे। और इसके लिए यह करना पड़ेगा।

1. जो इस बीमारी को लेकर गंभीर नहीं हैं, वो गंभीर हो जाएं। क्योंकि जब यह आपके पास आएगा तो आपको सोचने संभलने का मौका नहीं देगा।

2. अपने घर के बुजुर्गों का बेहद ख्याल रखें। उन्हें काढ़ा, हल्दी दूध पिलाएं

3. अपने परिवार जनों को बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए बोलें और खुद भी धोएं।

4. अपने घर से बाहर बिना ज़्यादा ज़रूरत बिल्कुल भी ना जाएं औरों को जाने से भी मना करें

5. सोशल मीडिया के दौर में युवा इस बीमारी से परिचित हैं, जो नहीं जानते उन्हें इसके बारे में अवगत कराएं।

6. किसी भी प्रकार की सोशल एक्टिविटी से दूरी बनाएं।

7. कोई भी दूसरे गांव से या किसी अन्य जगह से आ रहा है, उसके बारे में पूरी जानकारी लें और जांच-पड़ताल करें।

8. इस बीमारी को रोकने के लिए सामाजिक दूरी (Social Distancing) का पालन करें।

अगर लोग नहीं जगे तो यह बीमारी पड़ेगी सब पर भारी। अगर कोरोना को फैलने से रोकना है तो आज और अभी से ही सचेत हो जाएं।

याद रखना! कोरोना ना तो बलवान देखता है ना कमजोर, ना जात देखता है ना पात, ना धर्म देखता है ना मज़हब। यह सिर्फ और सिर्फ आपकी एक गलती देखता है, आपसे दोस्ती का जाल बिछाने के लिए।

इसलिए इस दौर में आपकी अपनी सावधानी ही सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। अभी से ही सचेत हो जाएं औऱ यह बिल्कुल कहना और सोचना बंद कर दें कि कोरोना हमारे पास नहीं आयेगा।

क्योंकि आपकी एक गलती और सिर्फ आप अपने पूरे परिवार, समाज और गांव पर भारी पड़ सकते हैं। इसलिए सावधान!

5Minutes News आपको सावधान और सचेत रहने के सन्देश के साथ आपके शुभ स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है।

No comments

Advertisment