Amphan Cyclone Bengol: डूबी गलियां, उड़ने लगे छत, गिरने लगे पेड़, बंगाल का यह तूफानी वीडियो देखकर... - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Amphan Cyclone Bengol: डूबी गलियां, उड़ने लगे छत, गिरने लगे पेड़, बंगाल का यह तूफानी वीडियो देखकर...

चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) 20 मई 2020 की दोपहर भारत के कई तटीय राज्यों से टकराते हुए पहुंच गया पश्चिम बंगाल (Amphan Cyclon...

चक्रवाती तूफान अम्फान (Amphan Cyclone) 20 मई 2020 की दोपहर भारत के कई तटीय राज्यों से टकराते हुए पहुंच गया पश्चिम बंगाल (Amphan Cyclone Bengol) और जैसे ही यह तूफान बंगाल (Cyclone in Kolkata) पहुंचा वहाँ तबाही का मंजर (Amphan Cyclone Video)  सरेआम नज़र आया।
Amphan Cyclone Bengol: डूबी गलियां, उड़ने लगे छत, गिरने लगे पेड़, बंगाल का यह तूफानी वीडियो देखकर...

कहीं पेड़ (Cyclone Destroying trees)गिर रहे थे, कहीं छत उड़ रहे थे, कहीं लाइट पोल से चिंगारियां निकल रही थीं तो कहीं बारिश की बूंदें धुआं बनकर उड़ रही थीं।


ओडिशा और बंगाल (Odisa To Bengol Cyclone) के इलाकों तक यह दोपहर 2 बजे के आसपास पहुचेंगा. साइक्लोन अम्फान इस सदी का सबसे बड़ा तूफान है. इसी वजह से इसके रास्ते में आने वाले सभी राज्य अलर्ट पर थे.

5minutesnews आपको दिखा रहा है बंगाल का वो मंज़र जब अम्फान साइक्लोन अपना खतरनाक रूप दिखाने लगा था। 


यह मंज़र भी देखिये


यह नजारा भी डरावना है 


कोलकाता का यह मंज़र भी भयंकर है 

No comments

Advertisment