Flight Crash Pakistan: विमान के गिरते ही उठने लगा धुआं, डरावना हादसे का वीडियो देखें

Editors Choice

3/recent/post-list

Flight Crash Pakistan: विमान के गिरते ही उठने लगा धुआं, डरावना हादसे का वीडियो देखें

लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल (Flight Crash Pakistan) एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में गिरा. विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई. ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है. विमान में 98 लोग सवार थे. इसमें 90 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे.
Flight Crash Pakistan: विमान के गिरते ही उठने लगा धुआं, डरावना हादसे का वीडियो देखें

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की. फ्लाइट A-320, 98 यात्रियों को लेकर जा रही थी. विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 
Flight Crash Pakistan: विमान के गिरते ही उठने लगा धुआं, डरावना हादसे का वीडियो देखें

हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं. एंबुलेंस और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान के उतरने से एक मिनट पहले उसका संपर्क टूट गया था.


Flight Crash Pakistan: विमान के गिरते ही उठने लगा धुआं, डरावना हादसे का वीडियो देखें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विमान हादसे से दुखी हूं. पीआईए के सीईओ अरशद मलिक के संपर्क में हैं. हादसे की जांच शुरू की जाएगी. मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना और संवेदनाएं.

Post a Comment

0 Comments