Horoscope Today: जानिये राजेश चतुर्वेदी जी से आज का अपना राशिफल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Horoscope Today: जानिये राजेश चतुर्वेदी जी से आज का अपना राशिफल

Horoscope Today : पढ़िए आज का अपना राशिफल.  मेष- आज आपकी यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. आय में वृद्धि होने का अनुमान है. राजकीय बाधा द...


Horoscope Today: पढ़िए आज का अपना राशिफल. 
Horoscope Today: जानिये राजेश चतुर्वेदी जी से आज का अपना राशिफल

मेष- आज आपकी यात्रा लाभप्रद रहने वाली है. आय में वृद्धि होने का अनुमान है. राजकीय बाधा दूर होगी. बड़े-बुजुर्गों का सहयोग मिलेगा. नौकरी-पेशा में यथावत स्थिति बनी रहेगी. आलस्य हावी रहेगा. संतान पक्ष से खुशियाँ प्राप्त होंगी.

वृष- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज आप अपने कार्यों में ज़्यादा ध्यान रखें. किसी से कहासुनी हो सकती है. संध्या का समय आनद-मनोरंजन में बीताना पसंद करेंगे. पुराना रोग उभर सकता है. सावधानी आवश्यक है.

मिथुन-आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. सत्संग का लाभ प्राप्त होगा. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. जोखिम और जमानत का कार्य आगे बढ़ा दें. घर के लोगों का सहयोग साथ प्राप्त होगा. वाणी पर विशेष नियंत्रण रखें. अपेक्षित कार्य पूर्ण होंगे.

कर्क- आप आज अपने कार्यों को पूर्ण करने में सफल होंगे. परिजनों की कामनाओं की पूर्ती करेंगे. सेहत में ताजगी बनी रहेगी. लोभ से बचे समय स्वत: लाभदायक होगा. ज़्यादा भाग-दौड़ करने की आवश्यकता नहीं है. माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप थोड़ा चिंतित रहेंगे. बाधा शीघ्र समाप्त होगी.

सिंह- आज आपका दिन आपको राज-समाज के लाभ के साथ-साथ मान-सम्मान भी दिलाएगा . दाम्पत्य जीवन में खुशियाँ बढेंगी. आज आप अपना समय घर में व्यतीत करेंगे. किसी सामाजिक या मांगलिक कार्य में अपना सहयोग दे सकते हैं. आज आपके मनोरथ सिद्ध होंगे. आज पानी अधिक पीयें. खुशहाल रहें.

कन्या- आज के दिन आपके मन में धार्मिक भावनाओं का उदय होगा. आज का दिन आपके लिए शुभ होगा. परोपकार का दिन आपके मन में हीलर मारेंगी. घर में शान्ति बरकरार रहेगी. सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक रोग ना पालें. सावधान रहें.

तुला- आज आपको स्वास्थ्य अथवा घरेलू समस्या का सामना करना पड़ेगा. नौकरी अथवा व्यवसाय में सफलता हाथ लगेगी. धन प्राप्ति के लिए किसी को खुशामद करना पड़ सकता है. आपका प्रयास आशाजनक रहेगी. कठोर वाणी और यात्रा से बचें. किसी से हल्की नोक-झोंक हो सकती है. कार्य पूर्ण होंगे.

वृश्चिक- आज का दिन व्यर्थ के कार्यों में नष्ट ना करें, वरना आप अपने उद्देश्यों से भटक जायेंगे. परिवार के सदस्य आपकी नीति से नाराज़ होंगे. आप सबको समझने का प्रयास करेंगे. आपको लाभ भी प्राप्त होगा. सर दर्द अथवा मांसपेशियों में अकड़न रहेगी. सतर्क रहें, घर से बाहर ना निकलें.

धनु- आज का दिन कामनापूर्ति तथा खर्चीला भी रहेगा. परिजनों से संबंध मधुर रहेंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. भाग्योदयकारक समय रहेगा. थोड़े से प्रयास में कार्य सिद्ध होंगे. रुके हुए कार्य बनने लगेंगे. दुष्टजन अनुकूल रहकर शांत रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा.

मकर- चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. पार्टी या पिकनिक का लाभ ले सकते हैं. स्वाथ्य का पाया कमजोर रहेगा. पारिवारिक मतभेद बढ़ सकता है. दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें. तनाव बढ़ सकता है. सावधान रहें.

कुम्भ– आज आपको परिश्रम का फल प्राप्त होगा. व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी. अनचाहे कार्यों में समय बर्बाद होगा. रक्त, पितृ दोष प्रभावीकर रहेंगे. भाई का सहयोग प्राप्त होगा, महीनों बाद अपनों से मुलाक़ात होगी. सतर्क रहें.

मीन-आज का दिन सामान्य रहेगा. रचानात्मक कार्य पूर्ण होंगे. थोड़ी थकान रह सकती है. व्यवसाय ठीक चलेगा. घर में प्रसन्नता रहेगा. संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. बड़ा लाभ होगा. दूसरों के कार्य की ज़वाबदारी ना लें. भाग्य का साथ मिलेगा. मित्र व्संबंधियों से मेल-मिलाप होगा.



No comments

Advertisment