HoroScope Daily: आज इन राशि वालों के लिए अच्छा है दिन- राजेश चतुर्वेदी - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope Daily: आज इन राशि वालों के लिए अच्छा है दिन- राजेश चतुर्वेदी

HoroScope Today: जानिए आज का आपन राशिफल- पण्डित राजेश चतुर्वेदी से। मेष- आज का दिन लाभदायक होगा। आज आपको किसी काम को लेकर निर्...

HoroScope Today: जानिए आज का आपन राशिफल- पण्डित राजेश चतुर्वेदी से।

HoroScope Daily: आज इन राशि वालों के लिए अच्छा है दिन- राजेश चतुर्वेदी

मेष-
आज का दिन लाभदायक होगा। आज आपको किसी काम को लेकर निर्णय में दुविधा होगी। दिमाग पर ज़्यादा ज़ोर ना डालें।अधिकांश कामों में सफलता मिलेगी। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। सेहत अनुकूल रहेगा। अपने स्वजनों का साथ-सहयोग मिलेगा। 

Aries


Today will be beneficial day, today you will have dilemma in decision regarding some work. Do not put too much emphasis on the brain The profit opportunity will increase. . Time will be favorable You will get the support of your relatives.

वृष
आज के दिन लाभ-हानि बराबर रहेगी। दिन के आरम्भ से ही लाभदायक प्रसंग बना रहेगा। सामाजिक कार्यों में आप व्यस्त रहेंगे। कमाई संतोषजनक रहेगी। खर्च भी होगा। आध्यात्म में आस्था बढ़ेगी। बजरंग बाण का पाठ करें, दिन सही व्यतीत होगा।


Taurus


Profit and loss will be equal today. From the beginning of the day, there will remain a profitable affair. You will be busy in social work. Earnings will be satisfactory. Will also cost. Faith in spirituality will increase. Read Bajrang Baan, the day will be perfect.


मिथुन
आज आपकी दिनचर्या थोड़ी व्यस्त रहेगी। आज आप यात्रा पर जा सकते हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप दिन भर सहज और सरल रहेंगे। धार्मिक कार्यों तथा संतानों पर खर्च करेंगे। कोई मेहमान आ सकता है। आपका रुका हुआ कार्य पूरा होगा। समय आपके अनुकून है। किसी जमीन-मकान को लेकर चर्चा चलेगी।

Gemini


Today your routine will be a little busy. Today you can go on a journey. Social prestige will increase. You will be comfortable and simple throughout the day. Will spend on religious work and children. Any guest can come. Your stalled work will be completed. Time is favorable to you Discussion will take place on some land and house.

कर्क
आज का दिन आपके लिए अहम रहने वाला है।।प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात होगी। सरकारी कार्यों के लिए आज का दिन सर्वोत्तम है। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। प्रयास करने पर पुराने धन केव वापसी संभव है। अज्ञानता में हानि होने की सम्भावना है। सावधन रहें।

Cancer


Today is going to be an important day for you. I will meet the distinguished people. Today is the best day for government work. You will get money profit opportunities. On trying, it is possible to return the old money only. There is a possibility of loss in ignorance. Be careful.


सिंह
आज का दिन आपकी आशाओं के विपरीत रहने वाला है। मन में नकारात्मक भावनाएं बनी रहेंगी। नई योजना बनाने में व्यस्त रहेंगे। गृहस्थ वातावरण मंगल रहेगा। पत्नी का साथ प्राप्त होगा। थकान का ज्यादा अनुभव होगा। वर्षों के फंसे कार्य में कुछ उम्मीदें जगने की संभावना है। गायों को हरा चारा खिलाएं।

Leo


Today is going to be contrary to your hopes. Negative emotions will remain in the mind. Will be busy in making new plans. The home environment will remain mars. Will be supported by wife. You will feel more tired. Years of trapped work are likely to raise some expectations. Feed cows with green fodder.


कन्या
आज आपका दिन सकारात्मक रहने वाला है। दिन के आरम्भ से अच्छा रहेगा। आपके विचार से लोग सहमत होंगे। व्यावसायिक कार्य में अच्छी प्रगति होगी। आपके सहयोगियों का साथ प्राप्त होगा। सिरदर्द से आप परेशान हो सकते हैं। लाल सिंदूर का टीका लगाएं।

Virgo

Today is going to be a positive day for you. It will be good from the beginning of the day. People will agree with your opinion. There will be good progress in professional work. Your colleagues will get along. Headache can make you nervous. Apply red vermilion vaccine.

तुला
आर्थिक नीति में परिवर्तन तत्काल लाभ देगा। कार्य प्रणाली में सुधार होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। सावधानी बरतें। परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। 

Libra


Changes in economic policy will give immediate benefits. Working system will improve. Business will do fine. Income will increase. Social prestige will increase. Use caution. Family members will be happy with you.

वृश्चिक
आज का दिन शुभ रहेगा। व्यवसाय में प्रगति होगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। आय में वृद्धि होगी।।भाग्य पूर्ण रूप से साथ देगा। क्रोध पर नियंत्रण रखें। लक्ष्मी-नारायण का पूजन करें। दिन सही और शांति से बीतेगा।

Scorpio


Today will be auspicious day. Business will progress. Submerged money can be received. Income will increase. Luck will support you fully. Control anger Worship Lakshmi and Narayan. The day will be perfect and peaceful.


धनु
आज आपका दिन आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आयेगा। किसी अच्छे व्यक्ति का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा। अपरिचित व्यक्ति के बहकावे में पाएं। पुरानी व्याधि टल सकती है। सेहत पहले से बेहतर रहेगी। आये हुए अवसर का लाभ उठावें। मित्रों के मन-मुटाव से बचें। पंचामृत का पानी पीएं।

Saggitrius


Today your day will bring a golden opportunity for you. A good person will get guidance. Find under the influence of unfamiliar person. Old disease can be averted. Health will be better than before. Take advantage of the opportunity that has come. Avoid friends and friends. Drink water of panchamrit.


मकर
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। क्रय-विक्रय में सावधानी रखें। भूमि और भवन सम्बंधी कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। रुके कार्यों में कुछ गति आएगी। भाग दौड़ बनी रहेगी। जोखिम भरा क्रय ना करें। सम्बंध में मधुरता बनाएं रखें। परिवार में मंगल कार्य की योजना बन सकती है। 

Capricorn


Today will be a mixed day for you. Be careful in buying and selling. Land and building related work will give favorable benefits. There will be some speed in stopped work. The race will continue. Do not make risky purchases. Keep the sweetness in relation. Mars work can be planned in the family.


कुम्भ- आपके लिए दिन शुभ रह सकता है। कोई बड़ा खर्च आपके सामने आएगा। आप अपनी बुद्धि से उसको हल कर लेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। पारिवारिक चिंता दूर होगी। दूसरों पर अत्यधिक भरोसा ना करें। धैर्य रखें। वरिष्ठ जनों की सलाह मानें। भाग्य आपके साथ है। प्रमोद न करें। 
Aquarius


May the day be good for you. A big expense will come in front of you. You will solve it with your intelligence. Business will do fine. Family worries will go away. Do not trust others too much. Be patient Follow the advice of senior people. Luck is with you Do not make fun.




मीन- समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। थोड़ी मेहनत से बड़ा लाभ हो सकता है। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। घर-बाहर दोनों जगह लाभ होगा। नौकरी में अधिकारीगण प्रसन्न रहेंगे। पराक्रम-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कोई बड़ा कार्य करने की योजना बनेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। कोई अच्छा समाचार मिलेगा।

Pisces


Honor will increase in society. A little hard work can bring great benefits. Will increase confidence. There will be benefits both at home and outside. Officers will be happy in the job. Your might will increase. There will be a plan to do something big. Business will do fine. You will get some good news.


No comments

Advertisment