HoroScope Today: इन राशि वालों का रुका हुआ कार्य अब पूरा होगा - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

HoroScope Today: इन राशि वालों का रुका हुआ कार्य अब पूरा होगा

(यह राशिफल आज का है। 28 मई ब्लॉग में दिखने से चिंता मत कीजिये।।क्योंकि India में ब्लॉग का डेट दिन के 12 बजे बदलता है। वैसे next time हम अ...


(यह राशिफल आज का है। 28 मई ब्लॉग में दिखने से चिंता मत कीजिये।।क्योंकि India में ब्लॉग का डेट दिन के 12 बजे बदलता है। वैसे next time हम अपडेट करेंगे इसे- Admin- 5Minutes News)

29.05.2020
मेष- आज आपका दिन अच्छा रहेगा. मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे. मांगलिक कार्य होंगे. राजेकीय कार्य बनेंगे. सम्मान प्राप्त होगा. कारोबार में विस्तार की संभावना है. भगवान की पूजा करें, दिन सही व्यतीत होगा.
HoroScope Today: इन राशि वालों का रुका हुआ कार्य अब पूरा होगा

वृष- आज आप किसी सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे. पुराने मित्रों से मुलाक़ात संभव है. दैनिक कार्यो में अवरोध दूर होगा. अजीविका के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. सुख, सुविधा में तेज़ी आयेगा.

मिथुन- आज नए लोगों से संपर्क बढेगा. आमोद-प्रमोद बढेगा. लेन-देन के कार्य सुलझेंगे. आप अपने कार्यों में सफलता ओराओत करेंगे. कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं. चिड़ियों को दाना-पानी दें. दिन शुभ होगा.

कर्क – आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा. आप नया कारोबार के विषय में सोचेंगे. विवाद की संभावना है. सचेत रहें. पेट संबंधी पीड़ा बढ़ सकती है. संतान पक्ष से कुछ समाचार प्राप्त होगा. पंचाक्षर मन्त्र का जाप करें.

सिंह- आज आपका रुका कार्य पूरा होगा. अपने भविष्य के प्रति आप योजना बना सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. खर्च बढ़ सकता है. अधिकैर्यों से ताल-मेल अच्छा बना रहेगा. सावधान रहें. गायत्री मन्त्र का जाप करें.

कन्या- आज आपके जीवन शैली में बदलाव होंगे. प्रगति के नए मार्ग खुलेंगे. अपनों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी प्रतिष्टित व्यक्ति से मुलाक़ात संभव है. वाहन के क्रय-विक्रय में धन निवेश कर सकते हैं.

तुला- अपनों का सहयोग मिलने से आपका कार्य पूरा होगा. संतान की उन्नति से मन प्रसान रहेगा. मिथ्या भाषियों से सावधान एवं सतर्क रहें. घर-परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा. कार्य क्षमता में वृद्धि संभव है. आस्था बढ़ेगी.

वृश्चिक- आज का दिन आपके लिए शुभ है. व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. अपनों से लेन-देन में सावधान रहें.दाम्पत्य जीवन अनुकूल रहेगा. कार्य क्षेत्र में उन्नति के मार्ग खुलेंगे. सावधान रहें. भगवान गणेश का ध्यान करें.

धनु- आज थोड़ी शारीरिक अस्वस्थता रह सकती है. वाहन मशीनरी अदि के प्रयोग में सावधानी बरतें. समय का सही सदुपयोग करें. विवाद को टालने का प्रयास करें. सफलता मिलेगी. मेहमानों की आवाजाही रहेगी. अनावश्यक वाद-विवाद से बचें. भस्म का तिलक धारण करें.

मकर- आज आपको मानसिक संतुष्टि प्राप्त होगी. आर्थिक मामले सुलझेंगे. नौकरी में प्रगति संभव है. पारिवारिक यात्रा होगा. दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी. नए समपर्क लाभदायक होंगे. उदर रोग थोड़ा परेशानी में डाल सकता है.

कुम्भ- आज आप अपने करीयर पर ध्यान दें. अपने निजी वस्तुओं को संभाल कर रखें. परिवार में चल रहा विवाद समाप्त होगा. शत्रु परास्त होंगे. पूंजी निवेश में सावधान एवं सतर्क रहेंगे. नए संपर्क आपको ख्याति दिलवाएंगे. कारोबार का विस्तार होगा.

मीन- आज आप अपने आपको सहज महसूस करेंगे. धनोपार्जन के विषय
 में नई रणनीति बना सकते हैं. आपका प्रयास फलीभूत होगा. जीवन
 साथी का सहयोग मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. लोगों की आप मदद करेंगे. 
किसी गरीब को खाना खिलाएं. ॐ नमः शिवाय के मंत्र का जाप करें. दिन 
शुभ होगा.

No comments

Advertisment