Your HoroScope: जानिए आज का अपना राशिफल - 5MINUTES NEWS

Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

MUST READ

latest

Your HoroScope: जानिए आज का अपना राशिफल

Your HoroScope- 30.05.2020 मेष-  आज आपको हर काम में लाभ होने वाला है. आज आप किसी नए प्रोजेक्ट में भागीदार बन सकते हैं. आपको नई उपलब्...


Your HoroScope- 30.05.2020
Your HoroScope: जानिए आज का अपना राशिफल


मेष- आज आपको हर काम में लाभ होने वाला है. आज आप किसी नए प्रोजेक्ट में भागीदार बन सकते हैं. आपको नई उपलब्धियां प्राप्त होंगीं. विरोधी आपकी गतिविधियों पर नज़र रखेंगे. मनमौजी रवैया नुकसानदायक हो सकता है. कार्य क्षेत्र में लाभ होगा. व्यापार में बढ़ोत्तरी होगी. दिल खुश रहेगा. कोई बात आपको मन ही मन परेशान करेगी.

वृष- आज आप किस्मत पर बिल्कुल भरोसा ना करें. अचानक धन हानि का योग है. काम में रुकावट आ सकती है. किसी नए कार्य को प्रारम्भ ना करें. विशेष ध्यान रखें. क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यावसायिक क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा. बीमारी से राहत प्राप्त होगी. नौकरी पेशा वाली लोगों के लिए अच्छी खबर मिलेगी, धन लाभ का योग है. 

मिथुन- आज दिन चढ़ने पर विशेष तौर पर सुधार आएगा. दफ्तर में काम-काज में ज़्यादा व्यस्त रहेंगे. जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण हो सकता है. आज थोड़ा मन उदास हो सकता है. आध्यात्मिक गुरु आपका मार्ग दर्शन करेंगे. किसी को आज उधार ना दें. आर्थिक हालत में सुधार आएगा. भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्च बढ़ सकता है. गौ को दूध पिलायें.

कर्क – आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. चोटी-मोटी रुकावटों का सामना करना पड़ेगा. सग्फ्लता हाथ लगेगी. आने वाले दिन आपके लिए बेहतर रहेंगे. अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं. किसी से विवाद ना करें. आज आप सामाजिक काम में जा सकते हैं. माता का विशेष ध्यान दें. आशीर्वाद प्राप्त करें.

सिंह- आज आपके प्रतिफल आपकी मेहनत के अनुरूप ही रहेंगे. विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को लेकर सोचेंगे. परेशान ना हों, आपका कार्य शुभ होगा. निराशा दूर होगी. शादी की चर्चा हो सकती हैं. आज आप  स्वाभिमानी बने रहेंगे. आपके काम आसानी से पूर्ण होंगे. आज शाम बच्चों के साथ व्यतीत होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. 

कन्या- आज आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूर्ण होंगे. बिजनेस, परिवार और प्यार के बारे में आपको कुछ पता चलेगा. आज का दिन आपका लिए महत्वपूर्ण रहेगा. बच्चों को लेकर चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं. थोड़ी चिंता और तनाव बना रहेगा. योजनाओं में मन लगाकर नोवेश करें, लाभप्रद होगा. बड़ों का सम्मान करें. यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. कबूतर को दाना खिलाएं, दिन शुभ रहेगा. 

तुला- आज काम और घर पर दबाव आपको गुस्सैला बना सकता है. आज आप अपने करीयर पर विशेष ध्यान दें. दोस्तों का सलाह लेने से ना हिचकिचाएं. कार्य पूर्ण होंगे. अपना आपको अच्छी सलाह दे सकता है. पत्नी के स्वास्थ्य को लकार आप परेशान रह सकते हैं. आपके घर मेहमान आ सकते हैं. बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें. दूसरों से व्यर्थ में ना उलझें. 

वृश्चिक- आज आपको शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी. संबंधों में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है. आपकी वाणी में मधुरता आयेगी. आज आपके शत्रु आपको परेशान करने का अथक प्रयास करेंगे. आज अपनी रणनीति किसी के साथ साझा ना करें. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. किसी व्यक्ति पर विश्वास ना करें. व्यावसायिक कार्यों में सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेगी. अचानक धन लाभ हो सकता है.

धनु- आज आप किसी भी मौके को ना छोड़ें. मित्रों की ओर से अच्छी खबर मिलेगी. सफलता मिलेगी.नौकरी-पेशा वालों के लिए अच्छा समय है. धन लाभ का पूर्ण योग है. शत्रु परास्त होंगे. मनोबल बढेगा. आत्मिक संतोष रहेगा. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकता है. अष्टगंध का तिलक लगाएं. दिन शुभप्रद व्यतीत होगा.

मकर- आज क्रोध और आवेश की अधिकता रहेगी. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. परिश्रम की अधिकता रहेगी. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आज आप गुस्से में किसे एको भला-बुरा ना कहें, अच्छा नहीं होगा. कार्यालयीय  कार्यों में सतर्कता बरतें. परेशानी से बचें. अपने मनमौजी बर्ताव पर काबू रखें. प्रभु के नामों का शरण करें. 

कुम्भ- आज आपका दिन अच्छा नहीं व्यतीत होगा. आज आप नए कार्यों का शुभारम्भ ना करें. क्रोध में कमी आयेगी. किसी से ऊंची आवाज़ में बात ना करें. आज आप भाग-दौड़ में लगे रहेंगे. तनाव इ बाहर ना निकलें. आज दिया हुआ कर्ज वापस मिल सकता है. ज़्यादा वक़्त और पैसा मनोरंजन पर खर्च ना करें. परिवार जनों के साथ मिल-जुल कर रहें, अच्छा होगा. कहीं यात्रा न करें. यात्रा करना कष्टप्रद होगा. 

मीन- आज मान-सम्मान में वृद्धि होगी. संतान को लेकर चिंता बनी रहेगी. दुष्ट व्यक्ति का संसर्ग छोड़ दें. कोई अपना हानि पहुंचा सकता है. सतर्क और सावधना रहें. व्यवहार कुशलता से समस्या का समाधान संभव है. अधूरे पड़े कार्य पूरे होंगे. रचनात्मक कार्यों का प्रतिफल प्राप्त होगा. आज चुनौतियों से लड़ने में कामयाब होंगे.

No comments

Advertisment